Automobile

इस Electric Bike के आगे स्पोर्ट बाइक भी नहीं टिकती, कम कीमत में दमदार इंजन के साथ मिलेगी 180 किलोमीटर की रेंज

Electric Bike

Electric Bike: जिस तरह से पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हो रहा है उसे देखते ही हम काफी लोग पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की वजह इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं इसीलिए कुछ समय पहले भारत में नई Electric Bike लॉन्च हुई थी क्योंकि भारत में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है इसलिए यदि आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको Tork कंपनी की तरफ से आने वाली टोर्क क्राटोस बाइक के बारे में बताने वाले है क्योंकि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 180 किलोमीटर की रेंज देती है।

टोर्क क्राटोस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Tork Kratos Technical Specifications)

Electric Bike

Credit: Google

  • मोटर पावर:- इस बाइक की मोटर 9000 वाट की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • मोटर टाइप:- टोर्क क्राटोस बाइक में पीएमएसी टाइप की मोटर लगाई गई है।
  • पावर:- यह बाइक 7500 वाट की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • फ्रंट ब्रेक:- टोर्क क्राटोस बाइक के फ्रंट ब्रेक में डिस्क लगाए गए हैं।
  • रियर ब्रेक:- इस बाइक के रियर ब्रेक में भी डिस्क लगाए गए।
  • बॉडी टाइप:- यह एक इलेक्ट्रिक बाइकहै।

टोर्क क्राटोस के फ़ीचर्स (Tork Kratos Features)

Electric Bike

Credit: Google

  • इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर लगाया गया है।
  • इस बाइक में एंटी थेफ्ट अलार्म और जिओ फेंसिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • टोर्क क्राटोस बाइक का कर्ब वेट 140 किलोग्राम है।
  • इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट और एलइडी टर्न सिग्नल लैंप लगाया गया है।
  • यह बाइक40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को मात्र 3.5 सेकंड में हासिल कर सकती है।
  • टोर्क क्राटोस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

इस Electric Bike में मिलेगी शानदार रेंज

टोर्क कंपनी की तरफ से आने वाली इस Electric Bike में काफी शानदार रेंज मिलती है क्योंकि इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर यह बाइक करीब 180 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है इसी के साथ आपको बता दें कि इस बाइक को फुल चार्ज करने में मात्र 4 से 5 घंटे का समय लगता है वही आपको पता दें की यह बाइक 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है।

टोर्क क्राटोस की कीमत (Tork Kratos Price)

Electric Bike

Credit: Google

आपको बता दें कि भारत में पिछले कुछ समय से कई कंपनियां अपनी-अपनी Electric Bikes को लॉन्च कर रही है लेकिन टोर्क की तरफ से आने वाली Tork Kratos बाइक में कई शानदार फीचर दिए जा रहे हैं वही यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस बाइक की बेस वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपए रखी गई है जो इसकी एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है वही इस इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 1.37 लाख रुपए है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp