Automobile

E-Scooters: पेरिस में बंद हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, 86% लोगो ने दी सहमति

E-Scooters

वर्तमान समय में पूरी दुनिया E-Scooters को बढ़ावा दे रही है। लोग तेजी से E-Scooters की तरफ आकर्षित हो रहे है। ऐसे में एक शहर ऐसा भी है, जो ई -स्कूटर्स के चलने के खिलाफ है। जी हां, पेरिस वह शहर है जहाँ लोगो ने जनमत के माध्यम से ई -स्कूटर्स पर रोक लगायी है। अब जल्द ही पेरिस में E-स्कूटर्स पर रोक लगा दी जाएगी।

पेरिस में बंद हुए E-Scooters

पेरिस में अब E-Scooters पर बैन लग गया है। अब फ़्रांस की राजधानी पेरिस में E-Scooters को बंद किया जाएगा। रविवार को जनमत के साथ ये फैसला लिया गया है। करीब 86 % लोगो ने इस बात से सहमति दिखाई कि पेरिस में E-स्कूटर्स को बंद कर देना चाहिए।

E-Scooters

credit: google

हालांकि जनता के इस फैसले से ई-स्कूटर ऑपरेटर्स बिलकुल भी सहमत नहीं है। ई-स्कूटर ऑपरेटर्स को जनता के इस फैसले से काफी नुकसान होने वाला है।

Also read: Ola और Hero भी हैरान, इस कंपनी की Electric Scooter की बिक्री में हुई 350% से ज्यादा की ग्रोथ

E-Scooters बंद होने का कारण

E-Scooters

credit: google

इसका कारण E-Scooters से लगातार बढ़ रहे हादसों को बताया जा रहा है। जनता का कहना हैं काफी समय से ई-स्कूटर से कई हादसे हो रहे है। अब उन्हें सड़क में चलने मे भी डर लगता है। इस लिए पेरिस के लोगो ने मिलकर इसे बंद करने का फैसला लिया, और रविवार को इसके लिए मतदान कराया गया, जिसमे 86 फीसदी लोगो ने E-Scooters बंद करने के लिए हामी भरी।

ई-स्कूटर ऑपरेटर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

ई-स्कूटर ऑपरेटर्स के अनुसार समस्या ई-स्कूटर में नहीं चलने वालो में है। ई-स्कूटर ऑपरेटर्स ने कहा कि सड़क पर कई लोग बुरी तरह से ई -स्कूटर्स चलाते है। जिसके कारण हादसे होते है। ई-स्कूटर ऑपरेटर्स जनता के इस फैंसले से नाखुश है।

E-Scooters

credit: google

आपको बता दे कि प्रशासन की ओर से इस तरह के हादसों को कम करने के लिए कई नए नियम लागू किये गए थे। जैसे ई-स्कूटर की स्पीड, पार्किंग क्षेत्र और यहाँ तक की ऑपरेटरो की संख्या भी सिमित कर दी गई थी। लेकिन इन सब के बावजूद लोग अपनी बात पर अड़े रहे।

भारत में E-Scooters

E-Scooters

credit: google

यदि भारत की बात करे तो भारत में ई -स्कूटर्स को काफी पसंद किया जा रहा है। लोगो में इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। सभी दो और चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनिया आये दिन नए नए ई -स्कूटर्स को पेश कर रही है। कम्पनिया अपने अपने ई -स्कूटर्स में लगातार अपडेट ला रही है।

Also read: Tata Backs Women By Adding All-Women Crew To Its Workforce

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp