Top News

ये 5 चीजें खाने के बाद भूलकर भी न पिएं पानी, हो सकती हैं गंभीर समस्याएं

पानी पीना एक आम बात है और यह हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद भी है, लेकिन क्‍या आप जानते गलत समय पर पानी पीने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जो आपके स्‍वास्‍थ्‍य को परेशानी में डाल देगें।   

जी हां ये बात शायद आपको हैरान करे लेकिन अगर खाने की कुछ चीजों के बाद आप जाने अन जाने मे पानी पीते हैं तो यह आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए नुकसान दायक हो सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिन्‍हें खाने के बाद आपको पानी पीने से बचना है।

ये 5 चीजें खाने या पीने के बाद न पिएं पानी

1. चाय पीने के बाद

drinking tea

चाय पीने के 20 से 25 मिनट तक पानी न पीने की सलाह दी जाती है, क्‍योंकि यह आपके पाचन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक हो सकता है। डॉक्टरों के अनुसार, कॉफी या चाय के बाद पानी पीना अल्सर जैसी बीमारियों की वजह बनता है।

यह भी जरूर पढ़ें – प्लास्टिक कप या डिस्‍पोजल में चाय पीने से पहले जान लें ये हैरान कर देने वाली रिसर्च

2. तरबूज खाने के बाद

eating water melon

यह बात तो सब जानते हैं कि तरबूज में 90 प्रतिशत पानी होता है और इसके खाने से शरीर में पानी की समस्‍या दूर होती है लेनिक क्‍या आप जानते हैं तरबूज खाने के बाद पानी पीना आपके पाचन को काफी ज्‍यादा खराब कर सकता है और दस्‍त का कारण बन सकता है, हालांकि ऐसा बहुत कम बात होता है कि तरबूज खाने के बाद प्‍यास लगे लेकिन तरबूज खाने के 20 मिनट तक पानी पीने से बचना चाहिए।

3. दूध पीने के बाद

अगर आपने 20 या 30 मिनट पहले दूध का सेवन किया है तो पानी पीने से बचें, इससे पेट में बेचैनी होती है। ऐसा इ‍सलिए क्‍योंकि दूध पीने से पोटीन की मात्रा के कारण मेटाबॉल्जिम धीमा हो जाता है, और यह पेट को अम्‍लीय बना देता है, इसके बाद पानी पीने से पेट में एसिड उत्‍पन्‍न होता है जो पेट में असंतुलन पैदा करके पाचन स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा प्रभाव डालता है।

4. मीठा खाने के बाद पानी पीने से बचें

कुछ अध्‍ययन इस बात का दावा करते हैं कि मीठा खाने के बाद पानी पीने से ब्‍लड शुगर लेवल की मात्रा बढ़ जाती है,  अगर लगातार ऐसा किया जाता है तो टाइप 2 डायबिटीज का खतरा हो सकता है। इसलिए कभी भी मीठा खाना के बाद पानी न पिएं।

5. आइसक्रीम खाने के बाद

गर्मियों में अक्‍सर लोग ऐसा करते हैं। आइस्‍क्रीम खाने के कुछ देर बाद पानी पीना आपको जुकाम और सर्दी से ग्रसित कर सकता है। इसके अलावा आइस्‍क्रीम के ऊपर पानी पीने से से गले में खराश और वायरल फीवर की भी संभावना रहती है। विशेषज्ञों की माने तो आइस्‍क्रीम खाने के बाद कम से कम 25 मिनट तक पानी न पिएं।

ध्‍यान रखनें योग्‍य बातें

  • अध्‍ययन बताते हैं कि पुरुषों के लिए प्रति दिन लगभग 15.5 कप पानी यानि 3.7 लीटर पानी स्‍वस्‍थ्‍य रहाता है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के लिए एक दिन में लगभग 11.5 कप पानी यानि लगभग 2.7 लीटर पानी स्‍वस्‍थ्‍य माना जाता है।
  • सुबह खाली पानी का सेवन बहुत फायदेमंद बताया गया है ऐसा करने से पाचन से जुड़ी सभी समस्‍याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • खाने खाने के बाद 30 मिनट बाद पानी पीने की आदत डाले इससे खाना अच्‍छे से पचता है और पेट से जुड़ी समस्‍याएं दूर होती हैं।

यह भी जरूर पढ़ें – अमेजिंग फैक्‍ट: बिना पानी के सिर्फ 3 दिन जिंदा रह सकता है इंसान, जानिए पानी से जुड़े ऐसे ही कुछ अनसुने तथ्‍य-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp