HomeLifestyleHealthDengue Fever को पहचानना है बहुत जरुरी, जानें क्या और कैसे होते...

Dengue Fever को पहचानना है बहुत जरुरी, जानें क्या और कैसे होते हैं डेंगू के Symptoms!!

Dengue Fever एक ऐसी बीमारी है जो आपको मच्छर के काटने से हो सकती है। यह आपको बीमार महसूस करवा सकता है और आपके पूरे शरीर को दर्द पहुँचा सकता है। वहीं अगर आप दोबारा डेंगू के बुखार से ग्रसित होते हैं तो यह एक जोखिम बन सकता है।

Dengue Fever

Dengue
Credit: Google

Dengue बुखार की समस्या सच में बहुत गंभीर हो सकती है इसमें बुखार आना, शरीर पर दाने निकलना, सिरदर्द, हड्डियों और जोड़ो में दर्द होना जैसी समस्याओं से घिरना पड़ सकता है। WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अनुमान निकाला गया कि 5,00,000 लोगों को हर साल डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत पड़ती है।

Dengue Fever के कारण

Dengue
Credit: Google

आपको किसी के पास रहने से Dengue बुखार नहीं हो सकता है। यह मच्छरों द्वारा फैलता है जो किसी ऐसे व्यक्ति को काटते हैं जिसके पास वायरस होता है और फिर किसी और को काटता है, जिससे वायरस फैल जाता है। जब आपको डेंगू बुखार हो जाता है और ठीक हो जाता है, तो आपको उसी तरह का Dengue बुखार दोबारा नहीं हो सकता है।

Dengue Fever Symptoms

Dengue
Credit: Google

अगर आपको लगता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं जो Dengue से ग्रसित है तो आपके लिए यह जानना जरुरी है कि आमतौर पर डेंगू के इंफेक्शन के चार से छह दिन बाद दिखना शुरु होते हैं और कम से कम 10 दिनों तक रहते है

  • बहुत तेज बुखार (104 डिग्री)
  • तेज सिर में दर्द
  • आखों में तकलीफ
  • हड्डियों और माशपेशियों में गंभीर समस्या
  • थकान और कमजोरी
  • जी मिचलाना
  • उल्टी आना
  • दस्त होना
  • शरीर पर दाने, बुखार आने के 4 से 5 दिन में दिखते हैं
  • खून बहना (नाक, मसूड़ों, चोट)

Dengue Fever के प्रकार 

लेकिन Dengue बुखार की बीमारी के 3 विभिन्न प्रकार हैं, इसलिए आप अभी भी भविष्य में एक अलग प्रकार से बीमार हो सकते हैं। यदि आप एक अलग प्रकार के साथ फिर से बीमार पड़ते हैं, तो यह आपके पहली बार बीमार होने से भी बदतर हो सकता है।

  • हल्का बुखार – इसके लक्षण मच्छर के काटने के एक हफ्ते बाद नजर आते हैं और इसमें समस्या गंभीर और खतरनाक मुश्किलें आ सकती हैं।
  • डेंगू बुखार में खून आना- यह लक्षण थोड़े हल्के होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे कुछ गंभीर मोड़ भी ले सकते हैं।
  • डेंगू शॉक – यह डेंगू का सबसे खतरनाक लक्षण है इसमें शॉक आना अटैक आने के बराबर है जिसमें व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

Dengue Treatment

Dengue
Credit: Google

जब कोई Dengue बुखार से बीमार होता है, तो यह वायरस के कारण होता है। इसे ठीक करने के लिए कोई विशेष दवा नहीं है। लेकिन अगर डॉक्टर जल्दी से व्यक्ति की देखभाल करें, तो इससे उन्हें बेहतर महसूस करने में मदद मिल सकती है। डॉक्टर मदद के लिए कुछ चीज़ें कर सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति कितना बीमार है।

1.औषधि 

टायलेनोल या पैरासिटामोल दवाइंया खासकर बुखार में इस्तेमाल की जाती हैं। ये दर्द निवारण एलोपैथी दवाइयां होती हैं जो डेंगू के रोगियों को आमतौर पर दी जाती हैं। ज्यादा गंभीर डिहाइड्रेशन के मामले में रोगियों को कभी कभी आईवी ड्रिप्स दी जाती है।

2.हाइड्रेटेड रहें 

हमारे शरीर को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड देना जरुरी होती है, डेंगू की स्थिति में रोगी को उल्टी और तेज बुखार ज्यादा हो जाता है। पेय पदार्थों का सेवन करने से आपके शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होगी।

3.स्वच्छता 

साफ सफाई सबसे ज्यादा जरुरी है, जब आप किसी भी बीमारी में होते हैं तो सफाई का ध्यान सबसे ज्यादा अहम रखना होता है। वैसे तो मरीज रोज नहा नहीं सकता लेकिन गीले कपड़े से खुद को पोछ सकता है। नहाने के लिए जिस पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें डेटॉल की कुछ बूदें मिला सकते हैं। अपने हाथों को अच्छे से सेनेटाइजर से साफ करें। मरीज के कपड़ो को धोने के लिए भी डेटॉल का इस्तेमाल करें ताकि किसी भी तरह के किटाणुं आपके आस पास न भटक पाएं।

Dengue Fever से बचाव

Dengue
Credit: Google
  • मच्छरों के काटने से बचने के लिए जो आपको Dengue से बीमार कर सकते हैं, लंबे कपड़े पहनें जो आपके हाथों और पैरों को ढके हों, खासकर सुबह और शाम को।
  • एक विशेष क्रीम जैसे ओडोमास का प्रयोग करें जो मच्छरों को दूर रखती है और अन्य कीटाणुओं से बीमार होने से बचाने के लिए अपने हाथों को अक्सर एक खासकर साबुन या हेंडवॉश से धोएं।
  • कंटेनरों या पुराने टायरों जैसी चीज़ों में पानी स्थिर न रहने दें, क्योंकि वहीं मच्छर अपने अंडे देना पसंद करते हैं। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए सब कुछ साफ और ढक कर रखें।
RELATED ARTICLES

Most Popular