Top News

#AntiIndiaSuperMan: सुपरमैन की नई फिल्‍म में इंडियन आर्मी का अपमान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल-

दुनिया की सबसे बड़ी फिल्‍म मेकिंग कंपिनियों में एक “DC” की नई फिल्म ”Injustice” की एक नई क्लिप सोशल मीडिया पर विवाद का वजह बन गई है। क्योंकि इस वीडियो में कश्मीर को ‘विवादित क्षेत्र’ के रूप में दिखाया गया है।

यहां देखें वीडियो:  

क्‍यों छिड़ा विवाद:

डीसी की नई एनिमेटेड फिल्म ”Injustice” में सुपरमैन कश्मीर पहुंचा और कश्मीर में शांति के नाम पर भारतीय सेना के सभी हथियारों को नष्ट कर दिया और यह भी कहा कि कश्मीर में सेना की मौजूदगी का कोई मतलब नहीं है।  

कुछ लोगों का मानना है कि “इस वीडियो को देखने के बाद भारत और पूरी दुनिया के युवा शायद यही सोचेंगे कि भारतीय सेना ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया है। इसलिए सुपरमैन को प्रोड्यूस करने वाली डीसी कॉमिक्स को न सिर्फ फिल्म से इस सीन को हटाना चाहिए बल्कि भारत से माफी भी मांगनी चाहिए।“ यही कारण है कि लोग सोशल मीडिया पर #AntiIndiaSuperman  का ट्रैंड चलाकर फिल्‍म मेकर्स से माफी मांगने की बात कर रहे हैं।

नाराज नेटिज़न्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #AntiIndiaSuperman  ट्रैंड चलाकर नाराजगी व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

ZEE – News ने उठाया मुद्दा

वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद ZEE – News के एंकर सुधीर चौधरी ने इस विषय पर डीसी का फटकार लगाई है साथ ही लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर #AntiIndiaSuperman ट्रैंड चलाकर इसमें मुददें पर अपना सहयोग दिखाएं ताकि आगे से कोई भी फिल्‍म मेंकिंग कपंनी देश के बारे में कुछ गलत ना दिखा पाए।  

यह भी जरूर पढें- ब्रेकिंग न्‍यूज: आर्यन खान के साथ जुड़ा अनन्‍या पांडे का नाम, NCB ने घर पर की छापेमारी-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp