Top News

दमोह उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप भाजपा बांट रही पैसा, जिस गाड़ी में पैसे रखे होने का आरोप उसे लेकर ही रफू चक्कर हुआ ड्राइवर

दमोह का उपचुनाव शुरुआत से ही विवादित रहा है। पहले तो लगातार बढ़ते महामारी संक्रमण और यहां बेहिचक चलते चुनाव प्रचार के कारण यहां लगातार विवाद की स्थिति बनी रही। दमोह के साथ ही पूरे प्रदेश के लोगों ने यहां के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर बढ़चढ़ कर शेयर किए, लेकिन ताजा मामला यहां भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए नोट बांटने का है।

दमोह चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले सोशल मीडिया पर शेयर कुछ वीडियो के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए मंत्री की गाड़ी से पैसा बांटा जा रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की जा रही है।

कांग्रेसियों ने जिस कार में पैसे रखे होने का आरोप लगाया वो कार नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के सहायक को आवंटित है। बाद में इसी गाड़ी को ड्राइवर पुलिस के सामने से ही लेकर रफू चक्कर हो गया। कांग्रेस ने पूरे मामले में इलेक्शन कमिशन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

सलूजा ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो :

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस संबंध में एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा दमोह उपचुनाव में पैसा बांट रही है।

वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को अपने कार्यकर्ताओं के साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो में क्लब हाउस के रूम नंबर 101 में बड़ी मात्रा में पैसा रखे होने की जानकारी भी इस वीडियो में दी जा रही है। साथ ही पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया जा रहा है।

सूचना मिलने पर क्लब हाउस पहुंचे थे कांग्रेस प्रत्याशी :

दमोह से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन ने इस संबंध में बताया कि हमें सूचना मिली थी कि श्याम नगर स्थित क्लब हाउस में मंत्री की गाड़ियों में पैसा रखा हुआ है। पैसा बांटने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कार्यकर्ताओं के साथ क्लब हाउस पहुंचे। यहां खड़ी एक सरकारी इनोवा गाड़ी में ड्राइवर के पास वाली सीट के पीछे नोटों की गड्डियां रखी हुई मिलीं। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया है। 

इसी दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी कर दी। इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता क्लब हाउस पहुंचे और नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा धनबल के दम पर दमोह का उप चुनाव जीतना चाह रही है।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप :

इस पूरे मामले से हताश कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन आरोप लगाए हैं कि हमारी पुख्ता सूचना के बाद भी पुलिस ना तो पैसा जमा कर रही है। ना तो पैसा जप्त कर रही है और ना ही रूम नंबर 101 की तलाशी ले रही है। उल्टा हमारे कार्यकर्ताओं को डरा धमका कर गिरफ्तार कर रही है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp