Business

Cryptocurrency: Bitcoin में फिर से तेजी देखने को मिली, इन्वेस्टर्स में क्यों है निराशा?

Cryptocurrency

Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी की मास्टर करेंसी Bitcoin में मंगलवार को 9.37 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट और क्रिप्टो मार्केट को लगे झटकों के बाद बिटकॉइन का प्राइस बढ़कर 24,346 डॉलर पर पहुंच गया।

पिछले एक दिन में इसकी वैल्यू 2,000 डॉलर से ज्यादा बड़ी है। Ether में भी 5.63 फीसदी की बढ़त थी। Gadget 360 Crypto price tracker के मुताबिक इसका मूल्य 1,673 डॉलर था।

ये भी नहीं हैं पीछे (Cryptocurrency)

पिछले एक दिन में इसका प्राइस 84 डॉलर तक बढ़ा है। बिटकॉइनऔर इथर में उछाल के साथ ही ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसीज के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। (Cryptocurrency)

Cryptocurrency

Credit: Google

इनमें cardano, Solana, polygon, Avalanche, polkadot, litecoin और ट्रोन शामिल हैं। इसके अलावा Tether, USD Coin, Ripple और Binance USD जैसे स्टेबलकॉइन्स में भी तेजी रही। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का बाजार कैपिटलाइजेशन करीब 5.50 प्रतिशत बढ़कर 1.08 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि…

क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के वाइस प्रेसिडेंट, Rajagopal Menon ने कहा कि क्रिप्टो सेगमेंट में पिछले कुछ दिनों से चल रही भारी बिकवाली के बाद मार्केट में यह थोड़ी अस्थायी राहत है। बिटकॉइन की एक्सचेंज नेट पॉजीशन से इस बिकवाली पर लगाम लगने का संकेत मिल रहा है।

CoinSwitch के क्रिप्टो इकोसिस्टम लीड का कहना है कि क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े तीन बैंकों, Silvergate, SVB And Signature के दिवालिया होने से शॉर्ट-टर्म में लिक्विडिटी को लेकर समस्या हो सकती है। (Cryptocurrency)

क्योंकि ये बैंक अमेरिकी डॉलर के क्रिप्टो एसेट्स के बीच एक्सचेंज के लिए बड़ा माध्यम थे। क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए नए बैंकिंग पार्टनर्स दिख सकते हैं।

Cryptocurrency

Credit: Google

इस सेगमेंट की बहुत सी फर्में क्रिप्टो स्टार्टअप्स की जरूरतें पूरी करने वाले Mercury and BCB Group के पास जा रहे हैं। इससे इस सेगमेंट की बहुत सी फर्में स्विट्जरलैंड, दुबई, ब्रिटेन और हांगकांग की तरफ मुड़ सकती हैं।

Also Read: Tecno Pop 7 Spotted On Multiple Certification Websites, Check Details

FTX दिवालियापन से बाजार पर असर

पिछले साल के अंत में बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल FTX के दिवालिया होने का मार्केट पर बड़ा असर पड़ा था। इससे बड़ी तादात में इनवेस्टर्स ने क्रिप्टोकरेंसीज से दूरी बना ली थी। (Cryptocurrency)

Cryptocurrency

Credit: Google

FTX के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल किया गया था। एक्सचेंज के चीफ इंजीनियर ने कोड में बदलाव कर एफटीएक्स के फाउंडर सेम बैंकमेन फ्राइड की फर्म अलमेडा रिसर्च को उधार ली गई रकम पर नुकसान के बावजूद उसकी परिसंपत्ति बेचने से छूट दी थी।

Also Read: Umesh Pal Murder New Video: गोली लगने के बाद भी शूटर से भिड़ गए थे उमेश, अतीक के बेटे ने फिर से मारी थी गोली!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp