Top News

एमपी बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार करने विभाग अब तक नहीं ले सका कोई निर्णय

एमपी बोर्ड से दसवीं के बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के भविष्य पर अब भी संशय बना हुआ है। बोर्ड द्वारा दसवीं के छात्रों की परीक्षा तो निरस्त कर दी गई है, लेकिन स्टूडेंट्स का रिजल्ट कैसे तैयार होगा? इसको लेकर विभाग द्वारा अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। 

बात यदि 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स की करें तो तिमाही व छमाही एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट्स को नंबर देने की तैयारी कर ली गई है। दोनों क्लास का रिजल्ट 15 मई तक घोषित करने की तैयारी है। बोर्ड से जुड़े अधिकारियों की मानें तो तिमाही और छमाही परीक्षाओं के बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर दोनों 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

5 विषयों के आधार पर रिजल्ट, 10 नंबर तक ग्रेस का प्रावधान :
सूत्रों की मानें तो 9वीं के फाइनल परिणाम 5 विषयों में से सर्वश्रेष्ठ के आधार पर जारी किए जाएंगे। यानी स्टूडेंट पांच विषयों में पास होकर अगर छठवें सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं तो स्टूडेंट को पास घोषित किया जाएगा। एक से ज्यादा  सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स स्कोर करने में असफल छात्रों को 10 मार्क्स तक ग्रेस भी दिया जाएगा। 

साथ ही दोनों ही कक्षाओं के जो स्टूडेंट छात्रों फाइनल परीक्षा में न्यूनतम आवश्यक अंक हासिल करने से रह गए हैं। उन्हें एक फाइनल एग्जाम में उपस्थित होने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। वो स्टूडेंट जो नवंबर 2020 या फरवरी की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। उन्हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने का एक और मौका दिया जाएगा। हालांकि ये मौका कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में सुधार होने के बाद दिया जाएगा।

सीबीएसई की तर्ज पर नहीं मिलेगा दसवीं के स्टूडेंट्स को प्रमोशन :
दसवीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब सिर्फ 12वीं की परीक्षा होगी। दसवीं के विद्यार्थियों को एमपी बोर्ड द्वारा सीबीएसई की तर्ज पर जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। विभागीय मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्पष्ट कर दिया है कि दसवीं के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए मापदंड पर विचार किया जा रहा है। रेगुलर स्टूडेंट को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दे दिए जाएंगे। जबकि प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा करा ली जाएगी। इस पर हल नहीं निकलने पर सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का विकल्प भी खुला हुआ है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp