Business

Share Market: कंपनी में हुई कुछ गिरावट, लेकिन फिर भी चढ़ा 14% यह Share, जानिये क्या है हाल

Share

Share Market: यदि आप शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए निवेश करते हैं तो आपने Nava Ltd कंपनी के शेयर के बारे में अवश्य सुना होगा कुछ दिनों से इस कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज हो रही थी लेकिन फिर से इस कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है यदि आप भी इस कंपनी के Share में निवेश करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं और साथ में कंपनी के पिछले परफॉर्मेंस के बारे में भी आपको जानकारी देने वाले हैं

चलिए जाने कंपनी का मार्केट कैप

Share

Credit: Google

यदि इस कंपनी के मार्केट कैप की चर्चा की जाए तो कंपनी का मार्केट कैप 65.35 बिलियन है बताया जा रहा है कि कंपनी का पुराना नाम Nava Bharat Ventures Ltd था और कंपनी का यदि 52 वीक हाई प्राइस देखा जाए तो 52 वीक हाई प्राइस ₹473.70 और 52 वीक लो प्राइस ₹177.85 है 

चलिए जाने कंपनी के Share के बारे में

बताया जा रहा है कंपनी के Share 21 सितंबर को कुछ गिरावट के साथ 411.80 रुपए पर खुले थे लेकिन मौजूदा समय में कंपनी के शेयर में कुछ बढ़ोतरी दर्ज हुई और कंपनी का शेयर 14% बढ़ गया जिससे कंपनी के शेयर 473.45 रुपए पर पहुंच गए हैं जो की कंपनी के शेयर का हाई रिकॉर्ड माना जा रहा है

यह भी पढ़ें-Flu को करना चाहते हैं दूर, तो अपनाएं ये 5 Tips और हो जाएं स्वस्थ, जानिए क्या है यह टिप्स

चलिए जाने हैं कंपनी के पिछले परफॉर्मेंस के बारे में

Share

Credit: Google

आपको बता दें कंपनी के Share में पिछले 5 दिन में 10.71 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और यदि 6 महीने की बात की जाए तो कंपनी के शेयर में निवेशकों को पिछले 6 महीने में 92.14 परसेंट का रिटर्न दिया है लॉन्ग टर्म के रिटर्न को देखा जाए तो 1 साल में कंपनी के शेयर में 116.8 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर ने 276.88 परसेंट का रिटर्न दिया

यह भी पढ़ें-Business Idea: घर बैठे होगा लाखों का Profit, घर से ही शुरू कर दे इस बिजनेस को, जानिये क्या है ये बिजनेस

Disclaimer: Share Market में निवेश करने पर नुकसान होने की संभावना होती है इसलिए हमेशा किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही शेयर मार्केट में निवेश करें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp