Madhya Pradesh

Bhopal Cable Car: सीएम ने की भोपाल बड़े तालाब से लेकर एयरपोर्ट तक केबल कार की घोषणा, जानें पूरा मामला!!

Bhopal Cable Car

भोपाल। Bhopal Cable Car: राजधानी भोपाल में बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के लिए सीएम ने पहले ही केबल कार चलाने की घोषणा की थी। लेकिन आज फिर उन्होंने केबल कार को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

सीएम ने कहा कि सड़कों पर ट्रैफिक के बोझ को कम करने के लिए हमारी कोशिश है कि रोप वे, केबल कार आदि का भी इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि भोपाल में बड़े तालाब के एक सिरे से केबल कार चले और एयरपोर्ट पर उतार दे।

आपको बता दें कि बीते साल अगस्त में राजधानी में नगर निगम कार्यालय भोपाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिवराज पहुंचे थे। (Bhopal Cable Car)

जहां उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि भोपाल शहर में मेट्रो और बसें तो चलेंगी ही, साथ ही अब केबल कार के जरिए हवा में आने-जाने का इंतजाम का भी हमारा प्रयास है। इससे भोपाल की जनता एक स्थान से दूसरे स्थान पर हवाई रास्ते से जा सकेंगे। (Bhopal Cable Car)

केबल कार के बारे में जानें (What is cable car)

सफर की यह नई टेक्नोलॉजी बहुत ही खास है। इसमें एक ही खंभे पर दोनों तरफ से सफर के लिए तारों के माध्यम से केबल कारों को दौड़ाया जाता है। जब कार अपने स्टेशन पर पहुंचती है, तब यह खुद को तार से अलग कर के मुसाफिरों को उतारती है।

फिर से तारों से जुड़कर आगे के सफर पर बढ़ जाती है। केबल कार कई तरह की होती है। कई केबल कार का फर्श शीशे का बना होता है। इसके आर-पार भी दिखता है। (Bhopal Cable Car)

Bhopal Cable Car

credit: google

ऊंचाई पर बैठकर नीचे देखने पर डरावने वाला मंजर होता है। अगर आसान भाषा में कहें तो एक रोपवे लगातार घूमते रहने वाले सिध्दांत पर काम करता है। केबल से लगी ट्रॉली लगातार सफर करती रहती है। (Bhopal Cable Car)

MP Bhopal Cable Car News

रोपवे के दोनों छोरों पर मुसाफिर सवार होते हैं और उतरते हैं। एरियल रोपवे में केबल पर स्पेशल ट्रॉलीनुमा कारें होती हैं। इन्हें ओवरहेड केबल से लटका दिया जाता है और ये यात्रियों को एक गंतव्य से दूसरे गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चलती रहती हैं। (Bhopal Cable Car)

Bhopal Cable Car

credit: google

ये केबल आमतौर पर स्टील के तार से बनी होती हैं और बहुत ही मजबूत होती हैं। स्टेशनों को एक सीधी लाइन में जोड़ती हैं। जमीन के ऊपर परिवहन के साधनों में से यह एक (Bhopal Cable Car)

Also Read: MP NEWS:मप्र के पूर्व मंत्री की गोवा में Callgirl ने बीयर की बोतल-सैंडल से की ठुकाई-पिटाई

रोपवे की शुरूआत कहां से हुई?

रोप वे यानी साफ तौर पर कहा जाए कि रस्सी के सहारे यात्रा का रास्ता से है। इसमें एक मजबूत हवाई केबल पर स्थर इंजन या इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होता है। (Bhopal Cable Car)

इसका इस्तेमाल यात्री और माल, दोनों तरह के परिवहन के लिए किया जाता है। केबल परिवहन की खोज 16 मार्च 1836 को लंदन में जन्में Andrew Smith Hallidie ने सन 1873 में की थी।

Also Read: Kim Jong Un Urges North Korean Women to Have More Children!! See Why?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp