Politics

Cabinet Expansion: केजरीवाल के मंत्रीमंडल में शामिल होंगे आतिशी और सौरभ भारद्वाज। LG को भेजा गया नाम का प्रस्ताव।

Cabinet Expansion

Cabinet Expansion: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल Cabinet Expansion करने जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद अब सीएम केजरीवाल कैबिनेट में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने आप की विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम कैबिनेट मंत्री बनने के लिए LG को भेज दिया गया है।

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लाउंडरिंग के मामले में 9 महीनों से जेल में हैं। वहीँ बीते दिनों उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी शराब घोटाले के मामलें में CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही मंत्रियों ने अपने अपने पद से इस्तीफा दिया है जिसे सीएम केजरीवाल ने स्वीकार भी कर लिया है।

Cabinet Expansion

Source – Google

आम आदमी पार्टी के मुताबिक,अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है| अब पार्टी आतिशी और सौरभ भारद्वाज को सरकार मंत्री बनाने जा रही है। केजरीवाल ने उनकी नियुक्ति के लिए फाइल को LG के पास भेज दी है।

Cabinet Expansion:मनीष सिसोदिया संभाल रहे थे 18 विभाग, जिसमें सत्येंद्र जैन के 7 विभाग भी शामिल थे| 

Cabinet Expansion

Source – Google

सिसोदिया को शराब नीति केस में CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले 9 महीनों से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया केजरीवाल सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री भी थे। उनके पास कुल 33 में से 18 विभाग शामिल थे। वहीं जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। इन्हें बाद में सिसोदिया को ही सौंप दिया गया था।

Cabinet Expansion कौन है सौरभ भारद्वाज ?

Cabinet Expansion

Source – Google

Cabinet Expansion: सौरभ भारद्वाज दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा से तीन बार से लगातार विधायक बन रहे हैं। उन्होंने पहली बार 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, वो केजरीवाल के 49 दिनों की सरकार में 4 अहम विभागों के मंत्री रहे। वे 2015 में भी विधायक बने और 2020 के चुनाव में तीसरी बार लगातार विधायक बने। साल 2022 में उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया था, और इन्हें उपमुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है।

कौन है आतिशी ?

Cabinet Expansion

Source – Google

Cabinet Expansion: 2019 में पूर्वी दिल्ली से आप की उम्मीदवार आतिशी भाजपा के गौतम गंभीर के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया था, लेकिन वो जीत दर्ज नहीं कर पायी थी।

ये भी पढ़े: भारत कैसे बनेगा एक सुपर पावर? जानें वे पहलू जिससे हो सकता है देश का कायाकल्प!

2020 में उन्हें कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत भी मिली, वहीँ केजरीवाल सरकार की एजुकेशन पॉलिसी तैयार करने में आतिशी ने काफी अहम रोल निभाया था।

ये भी पढ़े: Manish Sisodia Resignation: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया अपने पद से इस्तीफा, CM केजरीवाल ने किए मंजूर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp