Automobile

नहीं होगी अब निसान की एसयूवी Kicks की बुकिंग , क्या कंपनी करने जा रही हैं इसे बंद ?

Kicks

वाहन निर्माता कंपनी निसान ने साल 2020 एसयूवी Kicks लॉन्च किया था। लेकिन हाल ही खबर ऐ हैं कि निसान से Kicks की बिक्री को बंद कर दिया हैं। इसका कोई कारण अभी अटक सामने नहीं आया हैं।

निसान की Kicks की बुकिंग हुई बंद

जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय बाजर में मिड size एसयूवी सेग्मेंट में ऑफर की वाली Kicks की बुकिंग करना बंद कर दिया हैं।

Kicks

credit: google

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर केवल maignite के समान्य और रेड एडिशन की बुकिंग चालू रखी हैं। बताया जाता रहा हैं कि शायद कंपनी इस कार बंद कर सकती हैं।

Kicks के बंद होने का कारण

सम्भवतः इसका कारण Real Driving Emission (RDE) के अनुसार वाहनों को अपडेट करने के कारण हो रहा हैं। बीएस 6 के नियमों के दूसरे नियमों के अनुसार उन वाहनों को अपडेट किया जाता हैं जिन्हें बेचा जाना हैं, और वे वाहन जिनको अपडेट नहीं किया जाता हैं।

Kicks

credit: google

उनकी बिक्री अप्रैल से बंद की जाएगी। इस प्रकार अप्रैल में बीएस का दूसरा चरण लागू होने जा रहा हैं। जिसमें वाहनों में RDI चेक किया जाएगा।

Also read: Maruti की इस कार को खरीदे केवल 20 % डाउन पेमेंट के साथ, जानिए पूरी जानकारी

ये RDI डिवाइस वाहनों के कैटेलिक कन्वर्टर और ऑक्सीजन सेंसर वाले पार्ट्स पर ध्यान देगा। जो इस बात की पुष्टि कर्ता हैं कि कर उत्सर्जन मानकों कर रही हैं या नहीं।

निसान एसयूवी Kicks की खास जानकारी

Kicks

credit: google

निसान एसयूवी किक्स को साल 2020 में लॉन्च किया गया था। फरवरी 2022 में निसान कंपनी किक्स की 145 यूनिट्स बनी थी। किक्स की फरवरी में बिल्कुल बिक्री नहीं हुई। इसलिए अनुमान लगाए जा रहे हैं कि निसान किक्स को अब बंद किया जा सकता हैं।

2020 में हुई थी लॉन्च

Kicks

credit: google

साल 2020 में निसान की एसयूवी Kicks लॉन्च हुई हैं। जिसकी कीमत 9.5 लाख रुपये हैं। इसमे नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध हैं। साथ यदि बात करे इसके फिचर्स की तो क्रूज कंट्रोल, चार एयर बैग्स, ऑटो AC, रिमोट इंजन स्टार्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, चार एबीएस जैसे फिचर्स शामिल हैं।

Also read: Maruti Fronx Is Expected To Launch Soon; Know The Date
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp