HomeEntertainmentBollywoodBollywood Actress Weddings in 2023: जानें कौनसी अभिनेत्री रचाएगी किसके साथ इस...

Bollywood Actress Weddings in 2023: जानें कौनसी अभिनेत्री रचाएगी किसके साथ इस साल शादी!!

2023 में Wedding Season फिर से जोरों पर हैं, जहां एक ओर कई युवा शादी के बंधन में बंध रहें हैं। वहीं कई Bollywood Actress ने भी इस साल शादी की और कई करने वाली हैं। मशहुर अभिनेत्री कियारा आडवानी हो, रकुल प्रीत हो या फिर किम शर्मा इनमें से कुछ ने शादी कर ली है और कुछ करने वाली हैं।

Bollywood Actress Weddings in 2023

Bollywood Actress
Credit: Google

इस साल में Bollywood Actress की शादी की बात करें तो ये साफ जाहिर हैं कि कई बड़ी अभिनेत्रियों ने इस साल अपने लाईफ पार्टनर को चुना है। जिसमें कभी कोई क्रिकेटर होता है तो कोई नेता या फिर वो Bollywood Actor भी हो सकता है। अब ऐसे में कई Bollywood हसीनाओं के कई सालों से चल रहे अफेयर को शादी के अंजाम तक पहुंचाया है। तो चलिए जानते हैं कि 2023 में किन Bollywood Actress ने किसके साथ रचाई शादी और बाकी कब रचाने वाली हैं।

1.Parineeti Chopra & Raghav chadha

Bollywood Actress
Credit: Google

पिछले कई दिनों से चर्चा में चल रहा Bollywood Actress परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का लव एंगल आखिरकार सामने आ ही गया। हाल ही में दोनों की सगाई का वेन्यू और तमाम डिटेल्स सामने आ गई है। अपने रिलेशनशिप इतने समय से चुप्पी साधे दोनों कपल दिल्ली में 13 मई, को एक दूसरे से सगाई करने वाले हैं। परिणीति और राघव की इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में ही ये जोड़ा सगाई के बंधन में बंधेगा। साथ ही कयास लगाए जा रहें हैं कि दोनों कपल इसी साल शादी करेंगे।

2.Athiya Shetty and KL Rahul

Bollywood Actress
Credit: Google

सबसे पहले 2023 Wedding Season का खाता खोला है सुनिल शेट्टी की बेटी Bollywood Actress आथिया शेट्टी ने, जिन्होनें क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी रचाई है। सुनिल शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी 23 जनवरी को केएल राहुल से धूमधाम के साथ की। दोनों का काफी लंबे समय से अफेयर चलने के बाद कपल ने एक दूसरे को लाईफ पार्टनर बनाया है। आथिया शेट्टी ने अपने करियर में महज 4 फिल्में की हैं लेकिन उनके पिता ने एक दशक तक फिल्में की हैं। वहीं केएल राहुल बतौर इंडियन टीम का अहम हिस्सा है। आथिया जैसी कई हिरोइन हैं जिन्होनें क्रिकेटर से शादी रचाई है।

3.Siddharth Malhotra & Kiara Advani

Bollywood Actress
Credit: Google

फिर नाम आता है Bollywood Actor सिद्धार्थ और Bollywood Actress कियारा का, जिन्हें प्यार से लोग #sidkiara की जोड़ी कहते हैं। ये एक पॉवर कपल के नाम से भी जाने जाते हैं। इन्होनें साल 2023 की शुरुआती 6 फरवरी को एक दूसरे से शादी रचाई थी। कियारा का लुक किसी महारानी से कम नहीं था, वहीं सिद्धार्थ बिल्कुल महाराजा स्टाइल में नजर आए थे। दोनों कपल ने शादी जोधपुर के शानदार पैलेस में रचाई और इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी। इन दोनों कपल ने फिल्म शेरशाह में साथ में काम किया था।

4.Ira Khan & Nupur Shikhare

Bollywood Actress
Credit: Google

Bollywood Actor आमिर खान की बेटी इरा खान काफी लंबे समय से नुपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं इरा को पहले नुपुर ने प्रपोज किया और फिर दोनों परिवार वालों ने रिश्ते को स्वीकार कर 18 नवंबर को दोनों कपल की सगाई करा दी। बतादें कि नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं जो आमिर खान के पर्सनल ट्रेनर भी हैं। फिलहाल यह कयास लगाए जा रहें हैं कि दोनों इस साल शादी करने वाले हैं लेकिन अभी तक यह साफ जाहिर नहीं हुआ है कि कपल शादी कब करेंगे।

5.Rakul Preet Singh & Jackky Bhagnani

Bollywood Actress
Credit: Google

पिछले कई दिनों से रकुल प्रीत और Bollywood Actor जैकी भगनानी एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहें हैं। हालांकि दोनों ने मीडिया के सामने अपने रिश्ते को जग जाहिर नहीं किया हैं लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इसी साल 2023 में रकुल और जैकी शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रकुल प्रीत हाल ही में आई आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी में नजर आई थी। फिलहाल शादी को लेकर कोई डेट निश्चित नहीं हुई है, लेकिन जल्द की दोनों कि शादी की खबर आ सकती है।

6.Radhika Merchant & Anant Ambani

Bollywood Actress
Credit: Google

हाल ही में रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की सगाई हीरा कारोबारी की बेटी राधिका मर्चेंट से हुई है। इसी दौरान दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। बतादें कि दोनों कपल एक दूसरें को बचपन से जानते थे, साथ ही यही दोस्ती प्यार में बदल गयी। मीडिया के अनुसार इसी साल दोनों शादी के बंधन में बधेंगे जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार भी है।

7.Arjun Kapoor & Malaika Arora

Bollywood Actress
Credit: Google

कई दिनों से चल रहा Bollywood Actor अर्जुन कपूर और Bollywood Actress मलाइका अरोड़ा का रिलेशन सबके सामने जग जाहिर हो चुका है दोनों पिछले 6 साल से बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बने हुए हैं। ये दोनों काफी समय से साथ हैं और इन्हें अक्सर साथ में देखा जाता है,Bollywood Actress वे एक दूसरे के लिए अपने प्यार के बारे में बात करते हैं। वहीं हाल ही में मलाइका ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शादी के लिए हाँ की है और कहा हैं कि हम शादी के लिए तैयार हैं।

Disclaimer: तो यह थी कुछ पॉ़वल कपल की जोड़ी जिन्होनें इस साल में शादी की और करने वाले हैं। तो अगर आप भी इनकी शादियों के बारें में जानना चाहते हैं कुछ खास बात तो पढ़ते रहें हमारें आर्टिकल के बारें में।

RELATED ARTICLES

Most Popular