Top News

बर्थडे स्‍पेशल: बॉलीवुड डायरेक्‍टर करण जौहर हैं बेशुमार संपत्ति के मालिक, यहां जानिए उनकी जिंदगी से जुडें कुछ अनसुने तथ्‍य

बॉलीवुड के फैमस डायरेक्‍टर और अभिनेता करण जौहर आज 49 साल के हो चुके हैं, करण जौहर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं और बॉलीवुड में अब तक लगभग 40 फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। बॉलीवुड किंग शाहरूख खान जैसे बड़े सितारों की सफलता में भी कहीं ना कहीं करण जौहर का ही हाथ हैं।

उनके जन्‍मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहे उनके बारे में कुछ अनसुने तथ्‍यों के बारे में जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

करण जौहर की संपत्ति-

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर की कुल संपत्ति $200 मिलियन यानि लगभग 1400 करोड बताई जाती है। करण एक प्रोडक्‍शन हाउस चलाने के साथ साथ एक बॉलीवुड अभिनेता, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, कहानी राइटर, टीवी होस्ट, निर्माता और फिल्म निर्देशक हैं, इसके अलावा करण एक फिल्‍म डायरेक्‍ट करने के लगभग 3 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं।

करण के K अक्षर की कहानी

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

कई फिल्म स्टार्स का मानना है कि K अक्षर से शुरू होने वाली करण जौहर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है। करण जौहर की फिल्में 1998 में कुछ कुछ होता है, 2001 में “कभी खुशी कभी गम”, 2003 में “कल हो ना हो”, 2005 में “काल”, 2006 में “कभी अलविदा ना कहना”, 2009 में “कुर्बान”, 2016 में “कपूर और सन्स, 2019 में “कलंक”, और “केसरी” सभी का नाम K से शुरू होता हैं।

काल फिल्‍म के फ्लॉप होने के बाद करण ने बाकी अक्षरों से भी फिल्‍म बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने अब ‘क’ अक्षर से शुरू होने वाली 9 फिल्मों का निर्देशन किया है।

लक्‍ज़री लाइफस्‍टाइल 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

बॉलीवुड स्‍टार करण की लक्‍ज़री लाइफस्‍टाइल की चारों तरफ चर्चा की जाती है, उनके पास कुछ लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत लगभग 7.5 – 8 करोड़ रुपए आंकी गई है। कार ब्रांडों में बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज एस क्लास जैस नाम शामिल हैं। कार के अलावा करण लक्‍ज़री और ब्राडेंड जूते, शूट और गैजेट्स के शौंकीन हैं।

यह भी जरूर पढ़ें- वर्थडे स्‍पेशल: 54 साल की माधुरी खुद को कैसे रखती हैं इतना फिट, यहां जाने उनके फिटनेस के राज

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp