Bollywood

Bigg Boss OTT 3: अरमान-रणवीर ने लगाए Shivani Kumari पर गंभीर इल्जाम, दोनों की बातें सुन रोने लगीं इन्फ्लुएंसर

Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey and Shivani Kumari

Bigg Boss OTT 3 का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अरमान मलिक और रणवीर शौरी घर की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी बातें सुनने के बाद शिवानी रोने लग जाती है। बता दें कि अरमान ने कहा है कि शिवानी को एक की दो लगाने की आदत है।

शिवानी ने कहा घर में करूंगी सेवा-पानी

शिवानी, रणवीर के पास बैठी होती हैं और उनके हाथ में मालिश करते हुए कहती हैं कि सूख गए भैया(Bigg Boss OTT 3) मेरे। कभी सेवा पानी करवानी हो तो भैया मेरे घर आ जाना। रणवीर कहते हैं कि तुमने मुझे भैंस चराने भेज देना है। शिवानी कहती हैं कि नहीं आपको 1-1 लीटर दूख देंगे पीने के लिए। वादा है मेरा आपको।

शिवानी पर लगे गंभीर इल्जाम(Bigg Boss OTT 3)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

आज बिग बॉस वीकेंड का वार आने वाला है, जिसमें होस्ट Anil Kapoor आकर एक बार फिर घर वालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे। उनके आने से पहले अब Bigg Boss के घर में घमासान मच गया है। दरअसल, लवकेश अरमान के पास बैठे हैं और उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे पता चला कि बाहर भाभी (कृतिका) जाकर कह रही हैं कि लवकेश तो परेशान करता है।

इसके बाद अरमान कहते हैं कि इसकी आदत जिंदगी में कभी सुधर ही नहीं सकती। इसको एक की दो लगानी ही लगानी होती है। फिर शिवानी अपनी सफाई देते हुए कहती हैं कि कृतिका बोल रही थी कि रणवीर भैया को वो परेशान कर रहे हैं। इसके बाद अरमान इस बात को रणवीर से पूछते हैं कि क्या कृतिका ने ऐसा बोला था कि लवकेश परेशान करता है। रणवीर न में सिर हिलाते हैं।

लास्ट में अरमान बोलते हैं कि शिवानी छोड़ दे ये आदतें और रणवीर उन्हें कहतें कि तुम झूठ बोलती हो और पहले भी कई बार बोल चुकी हो और पकड़ी भी गई हो, लेकिन तुम मानोगी नहीं। उनकी बातें सुनने के बाद शिवानी रोने लग जाती हैं।

Also Read: सामने आया Shivani Kumari का ब्वॉयफ्रेंड, इंफ्लुएंसर पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- उसके घरवाले…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp