Bollywood

Bigg Boss OTT 3: सामने आया Shivani Kumari का ब्वॉयफ्रेंड, इंफ्लुएंसर पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- उसके घरवाले…

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3 में टीवी फिल्म से लेकर सोशल मीडिया तक अलग- अलग फील्ड से सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया है। इनमें शिवानी कुमारी का नाम भी शामिल है जो उत्तर प्रदेश की इंफ्लुएंसर हैं। बिग बॉस ओटीटी में वो अपने देसी अंदाज के लिए दर्शकों के बीच पॉपुलर हैं। वहींं अब वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के कारण चर्चा बटोर रही.

Bigg Boss OTT 3 की Contestant Shivani Kumari के Boyfriend

Bigg Boss OTT Season 3 में उत्तर प्रदेश की इंफ्लुएंसर शिवानी कुमारी भी शामिल हुई हैं। शो में अपने देसी अंदाज के लिए वो दर्शकों का ध्यान भी खींच रही हैं। वहीं, अब वो अपनी पर्सनल लाइफ के कारण एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने खुद को शिवानी कुमारी का ब्वॉयफ्रेंड होने का दावा किया है और उन पर कई आरोप भी लगाए हैं। शिवानी कुमारी, बिग बॉस के घर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने घर में कई दोस्त भी बना लिए हैं और…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

चुकी है। शिवानी कुमारी के ब्वॉयफ्रेंड ने कहा, हमने एक साथ तीन साल पहले काम शुरू किया था। उस समय वो वायरल हुई थी। हमारा कोलैबरेशन हुआ था। धीरे-धीरे फ्रेंडशिप हुई, अटैचमेंट हुआ फिर प्यार हुआ और एक-दूसरे को प्रपोज किया। यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 में आते ही रवि किशन ने लगाई शिवानी कुमारी को फटकार, होस्ट के सामने फूट-फूट कर रोईं कंटेस्टेंट View this post on Instagram A post shared by Ishaa Malviya Fanpage ✨ शिवानी को बताया झूठी उन्होंने आगे कहा, अब चीजें बिग बॉस के अंदर जा चुकी हैं। मुद्दा बस ये…

बिग बॉस ओटीटी 3 के बारे में

Bigg Boss OTT 3 से अनिल बतौर रियलिटी शो होस्ट करने जा रहे हैं. उनसे पहले, सलमान खान ने दूसरे सीजन में शो को होस्ट किया था, जबकि करण जौहर ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 को होस्ट किया था. शिवानी के अलावा, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल, रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया और अन्य शो में प्रतियोगी हैं.

रवि किशन ने घरवालों का अपमान करने के लिए शिवानी कुमारी की आलोचना की

इंस्टाग्राम पर जियोसिनेमा द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में, अनिल ने पूछा, “शिवानी, क्या आप अपने माहौल से गांव की संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं? (शिवानी, क्या आप अपने व्यवहार से ग्रामीण संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा दे रही हैं)?” इस पर उसने जवाब दिया, “जी सर.” रवि मेजबान के साथ जुड़ते हैं और कहते हैं, “भाषा की हद में आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकते… तुम छेड़ती हो ये गलत है.”

Also Read: मिर्ज़ापुर सीज़न 3 में Neha Sargam की सलोनी भाभी खींच रही हैं सबका ध्यान

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp