Bigg Boss 17 Eviction बिग बॉस 17 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है मेकर्स शो को और भी दिलचस्प बनाते जा रहे हैं। सलमान के शो में बस अब 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं जिन्हें अपने परिवार से ढाई महीने से ज्यादा के समय के बाद मिलने का मौका मिला है। हालांकि बिग बॉस के घर में कुछ भी फ्री नहीं है ऐसे में शो में बड़ा ट्विस्ट आ सकता है।
परिवार वाले करेंगे बाहर(Bigg Boss 17 Eviction)
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक परिवार वालों को एक स्पेशल पावर दी जाएगी कि वह नॉमिनेटेड(Bigg Boss 17 Eviction) कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को एलिमिनेट कर सकते हैं। वे जिसका नाम डिसाइड करेंगे उसका सफर शो से खत्म हो जाएगा। यह एक बड़ा फैसला होगा जो सभी घरवालों के फैसले के बाद होगा।
कौन है नॉमिनेटेड(Who is Nominated)
Badhega confusion ya nikalega koi solution, jab hoga gharwaalon ka unke gharwaalon se reunion. 😀
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9:30PM sirf #Colors aur @JioCinema par.#BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TheIshaMalviya #SamarthJurel pic.twitter.com/KTZXL6mFWq
— ColorsTV (@ColorsTV) January 7, 2024
नॉमिनेशन टास्क की बात करे तो इस टास्क में अपने साथी घरवाले को बचाने की जिम्मेदारी बिग बॉस(Bigg Boss 17 Eviction) ने दूसरे कंटेस्टेंट को दी थी. लेकिन अपने साथियों को बचाने की जगह सभी ने अपने साथी कंटेस्टेंट को घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट कर डाला. सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा की छोटी बहन मन्नारा चोपड़ा को उनके दोस्त विक्की जैन और आयशा खान ने घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया. मन्नारा के बाद अरुण महाशेट्टी को विक्की, आयशा के साथ-साथ मुनव्वर फारूकी और ईशा मालवीय ने भी घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया. अरुण के बाद ईशा को अभिषेक कुमार ने तो ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ को आयशा, मुनव्वर और अभिषेक ने नॉमिनेट किया.
ये भी पढ़े: सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ पर आयशा खान और मुनव्वर फारुकी को उनके बॉन्ड को लेकर डांटा
फिर जाना पड़ेगा अभिषेक कुमार को सलमान के शो से बाहर?
बीते हफ्ते अगर सलमान खान के शो में कोई कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है, तो वह हैं शो के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार(Abhishek Kumar)। लास्ट वीक उनका और समर्थ का झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उन्हें बिग बॉस 17(Bigg Boss 17 Eviction) को छोड़कर जाना पड़ा था। हालांकि, फैंस की डिमांड और सलमान खान के समझाने के बाद अभिषेक कुमार को चार कंटेस्टेंट के पॉजिटिव वोट्स के बाद वापिस सलमान खान (Salman Khan)के शो में लाया गया।
अंकिता की मां क्या बोलीं
वहीं अंकिता की मां ने बेटी का सपोर्ट कर कहा कि सुशांत के बारे में बात करने से कोई दिक्कत नहीं है। वह काफी लंबे समय तक उसके साथ कनेक्टेड थी। अंकिता की मां की सभी तारीफ कर रहे हैं कि कैसे वह किसी के लिए भी नेगेटिव नहीं बोल रही हैं और हर बात को आराम से सुलझाती हैं।
ये भी पढ़े: अंकिता ने विक्की को लात मारी तो ससुर हुए नाराज: मां से पूछा था, ‘आप भी पति को मारती थीं?