Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता ख़बरों में छाया हुआ है। शो के आगामी एपिसोड में फैमिली वीक की शुरुआत होगी। रियलिटी शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां मेहमान बनकर आएंगी। दोनों अपनी मां का देखकर रोने लगेंगे। अंकिता लोखंडे की मां ने कपल को बताया कि वो सही शब्दों का चयन करें। उनका रिश्ता शो में वैसा नहीं नजर आ रहा जैसे वो रियल लाइफ में हैं।
Bigg Boss 17: अंकिता ने विक्की को लात मारी
तत्पश्चात, घर में आती हैं विक्की जैन की मां। वो शो में फन एलिमेंट लेकर आती हैं। उनके आने से माहौल जमता है। विक्की जैन की मां ने बहू से अकेले में बात की। उन्होंने उस वाकये पर नाराजगी जताई जब अंकिता लोखंडे ने गुस्से में विक्की जैन(Bigg Boss 17) को लात मारी थी। विक्की जैन की मां ने कहा- जिस दिन तुमने लात मारी थी ना, पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को फोन किया था। पूछा था- तुम भी अपने पति को ऐसे लात मारती थी? सासू मां की ये बात सुनकर अंकिता हैरान हो जाती हैं। वो बोलती हैं- मम्मी को फोन करने क्या जरूरत थी। मेरी मां अकेली है वहां।
अंकिता लोखंडे ने कहा- ‘मेरे पापा की डेथ हुई है अभी। आप मेरे मम्मी पापा को मत बोलो प्लीज।’ बहू का जवाब सुनकर उनकी सास एकदम चुप हो जाती हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां ने उन्हें शो में आकर गेम अप करने की जो सलाह दी है, अब ये देखना दिलचस्प होगा उसे कपल कितना फॉलो करता है।
अंकिता की मां ने कहा- अपना गेम खेलो
View this post on Instagram
अंकिता की मां ने आगे कहा कि वो (विक्की) अपना गेम खेल रहा है तो उसे खेलने दो। वो कहती हैं, ‘तुम भी अपना गेम खेलो। लेकिन दोनों समझदारी से खेलो। तुम दोनों एक-दूसरे के दुश्मन थोड़े ना हो। तुम दोनों तो एक-दूसरे के लिए हो, जिंदगी निकालनी है यार। बहुत कुछ चीजें हो रही हैं…।’
Also Read: सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ पर आयशा खान और मुनव्वर फारुकी को उनके बॉन्ड को लेकर डांटा
सास के सामने ही अंकिता पर भड़के विक्की
अंकिता की मां अपनी बात पूरी कर पाती, तभी अंकिता बीच में ही टोककर पूछती हैं कि क्या हो रहा है? तब विक्की(Bigg Boss 17) गुस्से में बोलते हैं कि समझो। दिमाग है कि नहीं है। बात को समझो ना कि क्या बोल रही हैं।
अगस्त 2023 में हुई है अंकिता के पिता की मौत
अंकिता लोखंडे अपने पिता शशिकांत लोखंडे के बेहद करीब थीं। 4 महीने पहले ही 12 अगस्त को उनका 68 की उम्र में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। पिता के निधन से अंकिता बुरी तरह टूट गई थीं। अंकिता ने खुद अपने पिता को कंधा दिया था।
Also read: अभिषेक के बाद घर से बाहर हुआ एक और सदस्य, अंकिता की कैप्टेंसी में मचा बवाल