Top News

“भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया” फिल्‍म रिव्‍यू: 1971 के भारत पाकिस्‍तान युध्‍द की दमदार कहानी देखने से पहले जरूर पढें ये रिव्‍यू

डिज़नी + हॉटस्टार पर अजय देवगन की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्‍म को रिलीज किया गया है, जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर हैं जैसे बडे स्‍टार अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।

फिल्‍म के रिलीज की घोषणा खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए की।

यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। फिल्‍म में भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन विजय कार्णिक की कहानी दिखाई गई है जो भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे, और उन्होंने 300 महिलाओं के साथ एक पूरे माधापार स्‍थानीय गांव की मदद से भारत को जीत दिलाई थी।

यहां देखें भूज द प्राइड ऑफ इंडिया का ट्रैलर-

फिल्‍म रिव्‍यू

फिल्‍म रिव्‍यू की बात की जाए तो भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में हाई-वोल्टेज एक्शन और थ्रिल दिखाया गया है। इंडियन आर्मी घातक हमलों, मिसाइल प्रक्षेपण से लेकर युद्धपोतों पर हमले तक सभी सीन अच्‍छी तरह से फिल्‍माए गए हैं। फिल्‍म में संजय दत्त एक रहस्यमयी किरदार में दिखाई दे रहे हैं।

टी-सीरीज और अजय देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, गिन्नी खानूजा, वजीर सिंह और बनी संघवी द्वारा किया गया है। फिल्म को अभिषेक दुधैया, रमन कुमार, रितेश शाह और पूजा भावोरिया ने लिखा है।

अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बनी यह फिल्म  Disney+ Hotstar VIP परदेखने के लिए बिल्‍कुल तैयार है।

दर्शकों से फिल्‍म को मिले ऐसे रिव्‍यू

यह भी जरूर पढें- वीडियो: मसूरी कैंपटी फॉल पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते लोग, कोरोना की दे रहे चुनौती-

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp