Bollywood

कोरोना के दर्द को फिल्म के द्वारा पर्दे पर फिर जीवित कर देगी  Bheed

Bheed

Bheed की कहानी काफी ज्यादा दर्दनाक है, निर्देशक अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में लॉकडाउन के दौरान होने वाली परेशानियों को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। फिल्म में बेहतरीन अभिनय और जोरदार निर्देशन के संगम से यह फिल्म एक मास्टरपीस साबित होती है। फिल्म की कहानी देखकर आप फिर उन दिनों को याद करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। फिल्म जिस मुद्दे को पर्दे पर लेकर आई है, उससे हर कोई आसानी से जुड़ाव महसूस कर सकता है। राजकुमार राव स्टारर फिल्म Bheed आपको सच में अपना दीवाना बना देगी।

बायकॉट की भीड़ से अलग, अपनी ही कहानी बयां करती फिल्म Bheed

Bheed

Credit: Goolge

फिल्म Bheed लॉकडाउन के समय की कहानी है, जिसे निर्देशक अनुभव सिंह द्वारा काफी बेहतर ढंग से पर्दे पर उतारा गया है। सीरीज में मुख्य किरदार के रुप में अभिनेता राजकुमार राव नजर आते है, जो कि फिल्म में पुलिस के किरदार में नजर आते है, क्योंकि राजकुमार की जात छोटी होती है उन्हें जातिपात का सामना भी करना पड़ता है।

वही दूसरी ओर अन्य किरदारों की बात करें तो अभिनेत्री भूमि पाडनेकर भी फिल्म Bheed में है, वह डॉक्टर के किरदार के रुप में फिल्म में नजर आती है। फिल्म Bheed में भूमि की एक्टिंग देख कह सकते है कि ब्यूटी बिथ टैलेंट का भूमि परफेक्ट उदाहरण है, फिल्म में उन्हे डॉक्टर का किरदार बखूबी निभाया है।

वहीं अभिनेता आशुतोष राणा पुलिस हेड के रुप में नजर आते है, इनकी दमदार एक्टिंग के तो क्या कहने, हर बार जबरदस्त प्रस्तुति देते है। साथ ही एक्टर पकंज कपूर जो कि पंडित समाज से है, अपने किरदार में फिट बैठते है। साथ ही अभिनेत्री कृतिका कामरा जो कि पत्रकार है, सुयोग्य तरीके से अपने किरदार को पर्दे पर दर्शाती नजर आती है।

शानदार कहानी औऱ जानदार अभिनय का अद्भुत संगम है Bheed

पर्दे पर कहानी को जिंदा कैसे किया जाता है, अनुभव सिन्हा खूब जानते है। बेहद बढ़िया किरदार और कहानी को लेकर Bheed अपने दर्शको को खुद से जोड़े रखती है। किसी जगह पर भले ही कहानी में थोड़ा खिचांव जरुर नजर आता है, पर सर्वश्रेष्ठ तो कोई भी फिल्म नही होती है।

Bheed

Credit: Goolge

फिल्म में कोरोना महामारी के वक्त घर में क्या संकट रहे हम सब जानते है, पर जिन संकटो को हमने केवल टीवी पर खबरों के द्वारा देखा, पर उसका असली दर्द कैसा था यह फिल्म द्वारा बेहतर तरीके से दिखाया गया है। यूं तो इस फिल्म में कमी निकालने का कोई ठोस कारण मुझे नजर नही आता, क्योंकि ज्यादातर हर पैमाने पर यह फिल्म सटीक ही है।

बेरंग जिदंगी को दिखाने के लिए ब्लैक एंड वाइट बनाई फिल्म

Bheed

Credit: Goolge

कोरोना के वक्त स्थिति कैसी थी, यह तो हम सभी बखूबी जानते ही है। उस समय हमारी जिदंगी बिल्कुल बेरंग सी ही हो गई थी, इसी दुख को पर्दे पर फिर जीवित करने के लिए निर्देशक अनुभव सिन्हा फिल्म Bheed को लेकर आए। फिल्म में भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त करने के लिए निर्देशक द्वारा फिल्म को ब्लैक एंड वाइट रखा गया।

Also Read: रिटायरमेंट की उम्र में रचाया ब्याह, 60 की उम्र में मिला Suhasini Mulay को ऑनलाइन प्यार

अनुभव सिन्हा द्वारा बेहतरीन निर्देशन और मजेदार एक्टिंग ने फिल्म में चार चांद लगा दिए है, और बात करें फिल्म के मुख्य अभिनेता राजकुमार राव की तो यह कभी भी अपने फैन्स को निराश नही करते है। मेरे हिसाब से राजकुमार राव पानी की तरह है, जिस किरदार में ढालो बखूबी ढल जाते है। मेरे हिसाब आपको यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए।

Also Read: Salman Khan: सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी का अनसुना सच

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp