Top News

इन 2 पश्चिमी देशों ने कर दिया Bharat को हैरान, एक ने दी अच्छी खबर, दूसरे ने दी बुरी खबर

Bharat

Bharat: इस समय पूरी दुनिया यह जान गई है कि भारत कोई साधारण देश नहीं है और अब एशियाई देशों के साथ पश्चिमी देश भी भारत की ताकत को समझ गए हैं लेकिन अब दो पश्चिमी देशों की तरफ से बयान जारी किए गए हैं और इन खबरों में से एक पश्चिमी देश ने भारत को खुश कर दिया है और अच्छी खबर दिए जबकि दूसरे पश्चिमी देश ने Bharat के लिए एक बुरी खबर दी है जिससे कई भारत वासियों के मन में बहुत गुस्सा भी भरी हुई है।

इस पश्चिमी देश ने किया Bharat को खुश

भारत में इस समय दिवाली काफी धूमधाम से मनाई जा रही है और कई पश्चिमी देशों में भी दिवाली मनाई गई है जिसमें ब्रिटिश का नाम भी शामिल है और ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत के लिए दिवाली पर काफी शानदार तोहफा दिया है क्योंकि उन्होंने यह फैसला किया है कि वह भारत को सेफ लिस्ट की सूची में शामिल करेंगे और यदि ऐसा होता है तो जो भी लोग Bharat का पैसा लूट कर विदेश भागते थे अब वह ब्रिटिश में नहीं रह पाएंगे और उन जैसे लोगों को बेटे से भगा दिया जाएगा और आपको बता दे कि इनमें से ज्यादातर लोग क्रिमिनल्स और खालिस्तान समर्थन रहते थे।

यह भी पढ़े:- Ranveer Singh की हुई बड़ी डील, बेच दिए करोड़ो के फ्लैट्स

Bharat के लोगों को इस पश्चिमी देश ने दिलाया गुस्सा

इस दिवाली के मौके पर जहां पूरा भारत खुश था तो वहीं कनाडा ने फिर से भारत के खिलाफ एक बयान दे दिया है क्योंकि इस बार फिर से जस्टिन ट्रूडो ने भारत के स्वास्तिक चिन्ह को हिटलर का चिन्ह बता दिया है और जबकि असलियत यह है कि स्वास्तिक हिंदुओं का पवित्र चिन्ह है जबकि हिटलर के चिन्ह को Hakenkreuz कहा जाता है और हिटलर ने ही स्वास्तिक चिन्ह को चुराकर उसे बदलकर इस्तेमाल किया था लेकिन दोनों चिन्ह की फोटो देखकर साफ-साफ समझा जा सकता है कि यह दोनों अलग हैं लेकिन जस्टिन ट्रूडो के इस बयान से फिर से Bharat के लोगों के दिल में घुसा भर गई है।

यह भी पढ़े:- Mahindra की इस SUV Car को खरीदने से पहले जान लीजिए वेटिंग पीरियड, हर महीने 10000 लोग खरीदते है

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp