Automobile

ये है भारत की सबसे बेहतरीन CNG Car, माइलेज जानकार हो जाओगे हैरान, कीमत भी काफी ज्यादा कम

CNG Car

CNG Car: भारत के काफी लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं वही यदि आप भी किसी नई CNG Car को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको तीन ऐसी बेहतरीन सीएनजी कार के बारे में बताने वाले जो आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगी लेकिन इन कार में काफी दमदार इंजन के साथ काफी ज्यादा माइलेज दिया जाएगा।

जिन 3 CNG Car के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं वह सभी कार मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा बनाई गई है वही आपको बता दें कि आज हम मारुति अल्टो 800, मारुति वैगन आर और मारुति अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट के बारे में बताएगें इसी के साथ इन कार की कीमत और इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताएंगे।

मारुति अल्टो 800 सीएनजी कार की कीमत और स्पेसिफिकेशन (Maruti Alto 800 CNG Car Price & Specifications)

CNG Car

Credit: Google

यदि आप कम कीमत में कोई अच्छी सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो आप मारुति अल्टो 800 सीएनजी कार खरीद सकते हैं वही आपको बता दें की इस कार में 800 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है जो 40 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखता है इसी के साथ यह CNG Car अधिकतम 60 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है वही आपको बता दें कि इस कार का माइलेज 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है इसी के साथ इस कार की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 5.03 लाख रुपए है।

मारुति वैगन आर सीएनजी कार की कीमत और स्पेसिफिकेशन (Maruti Wagon R CNG Car Price & Specifications)

CNG Car

Credit: Google

यह भी पढ़े: आ गया Toyota Innova Crysta का नया वेरिएंट, डीजल इंजन के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

भारत में काफी लोग मारुति वैगन आर को खरीदना पसंद करते है क्योंकि इस कार में कम कीमत में काफी ज्यादा अच्छे फीचर्स दिए जाते हैं यदि आप इस कार के सीएनजी वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको उसमें 1.0 लीटर का 1000 सीसी वाला इंजन दिया जाएगा इसी के साथ यह कार 57 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है और 82 एमएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है वही इस कार के माइलेज की बात करें तो यह 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है वही आपको बता दें की भारत में मारुति वैगन आर CNG Car की कीमत 6.42 लाख रुपए से शुरू होती है।

मारुति अर्टिगा सीएनजी कार की कीमत और स्पेसिफिकेशन (Maruti Ertiga CNG Car Price & Specifications)

CNG Car

Credit: Google

यदि आपकी फैमिली में ज्यादा लोग हैं और आप कोई 7 सीटर कार को खरीदना चाहते हैं तो आप मारुति अर्टिगा का सीएनजी वेरिएंट खरीद सकते हैं क्योंकि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपए है वही यह कार 1462 सीसी के इंजन के साथ आती है जो 86 बीएचपी की पावर और 121 एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है इसी के साथ इस कार का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

यह भी पढ़े: Mahindra Stock Fells 8% As Promoters Plans To Sell Stake By Block Deal

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp