Motorcycle: जिस तरह पूरी दुनिया में पिछले कुछ सालों के अंदर पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है उसे देखते हुए भारत के काफी सारे लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेना पसंद करते हैं क्योंकि एक तो पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को चलाना महंगा हो गया है उसी के साथ यह गाड़ियां काफी कम माइलेज देती है लेकिन आपको बता दें कि अभी भी भारत में एक ऐसी गाड़ी है जो काफी ज्यादा माइलेज देती है इसीलिए यदि आप किसी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेना के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले आप इस Motorcycle के माइलेज के बारे में जरूर जान लीजिए।
भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों की बात की जाए तो उसमें बजाज की CT 100 का नाम सबसे ऊपर आता है वही आज हम आपको इस मोटरसाइकिल के माइलेज के साथ-साथ इसके स्पेसिफिकेशंस और इसके दमदार फीचर्स के बारे में बताएंगे इसीलिए आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल की कीमत काफी ज्यादा कम है वही यह मोटरसाइकिल आधा लीटर पेट्रोल पर भी काफी लंबी दूरी तय कर सकती है।
बजाज CT 100 मोटरसाइकिल के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Bajaj CT 100 Motorcycle Technical Specifications)

Credit: Google
- इंजन डिस्प्लेमेंट:- बजाज CT 100 में 102 सीसी का इंजन लगाया गया है।
- टोटल सिलेंडर:- इस मोटरसाइकिल में एक सिलेंडर लगाया गया है।
- पावर:- यह मोटरसाइकिल 7.9 पीएस की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती हैं
- टोर्क:- इसी के साथ यह मोटरसाइकिल 8.34 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
- गियरबॉक्स:- बजाज CT 100 में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है।
- बॉडी टाइप:- यह एक कम्यूटर बाइक है।
बजाज CT 100 मोटरसाइकिल के फीचर्स (Bajaj CT 100 Motorcycle Features)
- यह मोटरसाइकिल 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चल सकती है।
- बजाज CT 100 के फ्रंट और रियर ब्रेक में ड्रम लगाए गए है।
- यह मोटरसाइकिल 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है इसीलिए आप आधा लिटर पेट्रोल में इसे 45 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
- इस मोटरसाइकिल में 10.5 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गयी है।
- इसी के साथ इस मोटरसाइकिल में हैलोजन लाइट और एलॉय व्हील्स भी लगाए गए है।
- बजाज CT 100 में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और फुल बॉडी ग्राफिक्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
बजाज CT 100 मोटरसाइकिल की कीमत (Bajaj CT 100 Motorcycle Price)

Credit: Google
भारत में बजाज की CT 100 सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली मोटरसाइकिल में से एक है क्योंकि इस मोटरसाइकिल की कीमत काफी ज्यादा कम है जिस वजह से भारत के गरीब लोग भी इस Motorcycle को आसानी से खरीद पाते हैं वही आपको बता दें कि भारत में यह मोटरसाइकिल ₹52,832 की कीमत से शुरू हो जाती है वही इस मोटरसाइकिल के दूसरे वेरिएंट जैसे CT 100X की कीमत ₹59104 है और इसके CT 125X वेरिएंट की कीमत ₹75,277 रखी गई वही यह इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है इसीलिए इस मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत आपके शहर में थोड़ी ज्यादा हो सकती हो।