Top News

बाबा का गरीब ढ़ाबा अब बना आलीशान रेस्टोरेंट, यहां देखें ढाबे के मालिक कांता प्रसाद का इंटरव्यू

लॉकडाउन के बाद सोशल मीडिया की फेम रहा बाबा का ढ़ाबा अब एक नए रूप में देखने को मिलेगा। बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने दिल्ली में एक नया रेस्‍ट्रोरेंट शुरू किया है और इसके बारे में मीडिया को विस्तार से बताया है। उन्होंने लोगों को समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया और अपने इस नए रेस्‍ट्रोरेंट में आने का अनुरोध भी किया।

कांता प्रसाद ने एएनआई को बताया, कि “हम बहुत खुश हैं। ईश्वर ने हमें आशीर्वाद दिया है। मैं उनकी मदद के लिए लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उनसे अपने रेस्‍ट्रोरेंट का दौरा करने की अपील करता हूं। हम यहां भारतीय और चाइनीज खाना बनाऐगें।”

बाढ़ा का ढाबा एक वायरल वीडियो के जरिए चर्चाओं में आया था जब मालवीय नगर के इस ढाबें के मालिक बुजुर्ग दमपत्ति कोरोना लॉकडाउन की मार से परेशान थे। उनकी मदद के लिए एक फूड ब्‍लोगर गोरव वासन ने उनका वीडियो शेयर करते हुए इस ढाबे पर खाना खाने की अपील की।  गरीब दंपत्ति की मदद को पूरा सोशल मीडिया एक हो गया यह ढ़ाबा फेम में आया।

यह भी जरूर पढ़ें-कोरोना वायरस 2.0: तेजी से फैल रहा है कोरोना के  ये नया रूप, जानिए क्या है भारत सरकार की रणनीति-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp