Top News

मास्‍क पहनते वक्‍त इन खास बातों का रखें ध्‍यान, कोरोना से मिलेगी 94 प्रतिशत सुरक्षा

कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। दरअसल पहली लहर में सख्त लाकडाउन और संक्रमण दर कम होने के कारण हमें कोरोना से सीधे रूबरू होने का मौका नहीं मिला। वहीं दूसरी लहर में संक्रमण देश के हर हिस्से में पहुंच चुका था और इस दौरान एक दम दी गई ढील ने इसे बेहद खतरनाक बना दिया। 

विशेषज्ञों की मानें तो इस खतरनाक दौर में कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए हमें या तो एन-95 मास्क का उपयोग करना है। यदि हम एन-95 का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, तो कम से कम डबल मास्क का उपयोग जरूर करें। साथ ही बाहर निकलते वक्त सर्जिकल केप और चश्में का उपयोग भी हमें काफी सुरक्षा देगा।

बाहर निकलें तो लगाएं डबल मास्क : 
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की जनहित में जारी एक अपील की मानें तो इस स्थिति में संक्रमण से बचाव के लिए डबल मास्क का उपयोग समझदारी भरा कदम है। एक अच्छी गुणवत्ता वाले ट्रिपल लेयर मास्क के साथ एक और मास्क का उपयोग व्यक्ति को काफी सुरक्षा देता है।


साथ ही हमेशा सोशल डिस्टेंस बनाए रखना भी जरूरी है। विभाग की मानें तो कुछ समय के लिए घर में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देना चाहिए। साथ ही विभाग ने अकारण घर से न निकलने की अपील जारी की है।


एन-95 के साथ दूसरे मास्क की जरूरत नहीं : 
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की मानें तो संक्रमण से बचने हमेशा दो मास्क का उपयोग करें। इस दौरान एक कॉटन और एक सर्जिकल मास्क का उपयोग करना समझदारी भरा कदम रहेगा। वहीं यदि एन-95 मास्क का उपयोग करते हैं, तो इसके साथ दूसरे मास्क का उपयोग करना आवश्यक नहीं है।


वहीं विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान बाहर जाते समय आंखों को प्रोटेक्ट करने की भी बहुत आवश्यकता है। मास्क के साथ आंखों को भी सुरक्षित करें। साथ ही बालों को भी ढंककर बाहर निकलें। 

इम्मयून सिस्टम को लगातार बनाए रखें मजबूत : 
इसके अलावा इम्मयून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए भी विभिन्न तरह के उपाय करने की बात विशेषज्ञ बोल रहे हैं। इसके लिए नियमित योग और प्राणायाम के साथ कम से कम आधा घंटा टहलने की सलाह भी डॉक्टरों द्वारा दी जा रही है। साथ खाने में नींबू, संतरा, गिलोय, आंवला, शहद, काली मिर्च और अदरक हल्दी का सेवन करने की भी सलाह दी जा रही है।

इसके अलावा मल्टीविटामिन, विटामिन सी, जिंकोविट आदि की गोलियों का सेवन भी किया जा सकता है। हाथों को बार-बार 60 प्रतिशत अल्कोहल युक्त सेनेटाइजन से साफ करने और साबुन से हाथ धोने की सलाह भी दी जा रही है।  

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के इस जिले में अब 17 मई तक लाॅकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp