Uncategorized

Birthday Special: Atif Aslam के ‘तेरा होने लगा हूं’ गाने पर छिड़ा था पाकिस्तान में विवाद

Atif Aslam

Atif Aslam: सुकून भरी आवाज के जादुगर आतिफ असलम, जिनके गाने सुनकर अक्सर ही लोग खो जाया करते हैं, और आज उनका जन्मदिन है। जी हां पाकिस्तान के वजीराबाद में एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में 12 मार्च 1983 को जन्में आतिफ असलम ने भी कई सुपरहिट गाने दिए हैं।

Atif Aslam

Credit:Google

यहीं नही आतिफ असलम भारत देश में  ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई बड़े स्तर पर  प्रोग्राम कर चुके हैं। तो चलिए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास किस्सों के बारे में।

Atif Aslam ने 14 साल में 10वीं की पास

Atif Aslam: अपने बचपन में 10वीं पास सिर्फ 14 साल की उम्र में कर ली थी। वे सबसे कम उम्र के छात्र थे।इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए आतिफ 1991 में रावलपिंडी चले गए थे। बतादें कि आतिफ की रुझान क्रिकेट में ज्यादा था और संगीत से उनका कोई नाता तक नहीं था।

Atif Aslam

Credit:Google

रेस्टोरेंट में गाना गाकर की Atif Aslam ने शुरुआत

Atif Aslam

Credit:Google

आतिफ असलम ने रेस्टोरेंट से गाना गाने की शुरुआत की थी। जब आतिफ ने अपने दोस्तों को गाते हुए देखा तो उनका  भी दिल गाने का करने लगा और वह युवा संगीतकार गौहर मुमताज से मिले। इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट में गाना गाने लगे और दोनों ने मिलकर अपना एक बैंड बना लिया।

Atif Aslam की पहली एलबम ‘जल’ थी

Atif Aslam

Credit:Google

फिर आतिफ ने एक एलबम निकाला, जिसका नाम ‘जलपरी’ था। कुछ ही समय में ये एलबम पाकिस्तानी म्यूजिक वेबसाइट पर छा गया। इसके बाद आतिफ संगीत की दुनिया में जाने माने स्टार बन गए।

Also Read: Madhuri Dixit: सिर से उजड़ा का माँ का साया, पिछले साल था जन्मदिन मनाया

महेश भट्ट ने दिया था बॉलीवुड में Atif Aslam को मौका

Atif Aslam: बॉलीवुड में सबसे पहले आतिफ को गाने का मौका महेश भट्ट ने दिया था। 2005 में उन्होंने फिल्म ‘जहर’ के लिए ‘वो लम्हे’ गाना गाया था। यह गाना सुपरहिट रहा और उन्हें बेस्ट बैकग्राउंड सिंगर आईफा अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने गाए।

Atif Aslam

Credit:Google

जिनमें बेइंतहां,पहली नजर में, अजब प्रेम की गजब कहानी का तू जाने ना, रुस्तम का तेरे संग यारा और फिल्म बदलापुर का गाना जीना जीना सहित कई सुपरहिट गाने शामिल हैं। वहीं, 2011 में आतिफ ने फिल्म ‘बोल’ से अपना एक्टिंग डेब्यू भी किया था।

Atif Aslam

Credit:Google

‘तू जाने ना’ पर पाकिस्तान में मचा बवाल 

Atif Aslam: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ का गाना ‘तेरा होने लगा हूं’ जब आतिफ ने गाया तो, उन्हें बहुत प्यार मिला। वहीं, जब आतिफ ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर न्यूयॉर्क में ‘तेरा होने लगा हूं’ गाना गाया, तो उन्हें फैंस के विरोध का सामना करना पड़ा।

Atif Aslam

Credit:Google

लोगों का कहना था कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर भारत की फिल्म का गाना गाना सही नहीं है। इसके बाद आतिफ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कहा था कि ‘नो चांस टू गिव अप’।

Atif Aslam

Credit:Google

Atif Aslam: उनकी बेशकीमती आवाज के लिए जाना जाता है। जिससे आज वह एक बड़ा नाम बन चुके हैं। बतादें कि आतिफ असलम ने 2013 में सारा भरवाना से निकाह किया था। आतिफ और सारा के दो बच्चे भी हैं।

Also Read: Pakistani Actress Hania Aamir Grooved on ‘Nacho Nacho’ Song, Video Went Viral

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp