Top News

Aryan Khan Arrest live update: एनसीबी के हाथ लगे बड़े सबूत, शाहरूख के घर मन्‍नत पर पड़ सकती है रेड-

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन अब मुश्किलों में घिरे दिखाई दे रहे हैं। ड्रग्स मामले में हिरासत में लिए गए आर्यन खान की सुनवाई मुंबई कोर्ट में जारी है, एनसीबी ने आर्यन को 7 दिन के लिए कस्‍टडी में रखने की मांग की है।

खबरों की मोन तो एनसीबी की छानबीन में आर्यन के फोन से आपत्तिजनक मैसेज और कंटेट बरामद हुआ है उनकी चैट से पता चला है कि ड्रग्स खरीदने-बेचने की भी प्लानिंग कर रहे थे। इसी के साथ उनके फोन से इंटरनेशनल ड्रग तस्करी के सबूत भी मिले हैं।

शाहरूख के घर मन्‍नत पर रेड डाल सकती है एनसीबी-

खबरों की माने तों ड्रग्‍स की छानबीन करने के लिए पुलिस मन्‍नत पर भी रेड डाल सकती है, एनसीबी की माने तों शाहरूख के बेटे आर्यन खान ड्रग्‍स की तस्‍करी करते थे कुछ सूबतों आधार पर शाहरूख के घर ड्रग्‍स भी बरामाद हो सकते हैं।

शाहरुख खान ने अपने बेटे को बचाने के लिए वकील सतीश मानशिंदे को इस केस के लिए चुना है। सतीश इससे पहले सलमान खान, संजय दत्त के केस भी लड़ चुके हैं। आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे आज रेगुलर कोर्ट में जमानत की अर्जी देंगे।

एनसीबी में एनसीबी ने अदालत में बताया कि नशीले पदार्थों के मामले में आरोपी आर्यन ड्रग्‍स की तस्‍करी में शामिल हैं वे कई लोगों को ड्रग्‍स सप्‍लाई करने का एक जरिया हैं।

9 दिन हिरासत में रह सकते हैं आर्यन:

मुंबई की एक अदालत में एनसीबी की ओर से पेश हुए एएसजी अनिल सिंह का कहना है कि आरोपी आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा पर 8सी, 20, 27 और 35 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 5 और गिरफ्तार और जांच के तहत, वह अदालत के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। एनसीबी ने आरोपी की 9 दिन की हिरासत मांगी हैं।

यह भी जरूर पढें- Aryan Khan Arrest: 4 साल से ड्रग्‍स ले रहें हैं आर्यन, NCB की पूछताछ में सामने आए ये बड़े खुलासे-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp