Top News

अनिल अंबानी से लेकर विजय माल्या तक, भारत के 5 ऐसे अरबपति जो अब हो चुके हैं कंगाल

करोड़पति और अरबपतियों के कहानियों से हमेशा लोग कुछ न कुछ सीखने की इच्‍छा रखते हैं। और रखें भी क्‍यों न, जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए इन लोगों की मिशाल दी जाती है, लेकिन भारत में कई ऐसे अरबपति लोगों की कहानियां भी मौजूद हैं जिनकी मिशाल कोई नहीं देना चाहता! आज हम बात करने वाले भारत के कुछ ऐसे अमीर व्‍यक्तियों जो अपने गलत काम के चलते अब कंगाल हो चुके हैं।

यहां 5 भारतीय अरबपति हैं जो अमीरी के आसमान को छूकर वापस नीचे आ चुके हैं-

  1. विजय माल्या:

द किंग ऑफ गुड टाइम विजय माल्‍या एक समय में देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के एक अमीर भारतीय व्यापारी माने जाते थे। लेकिन वक्‍त बदला और अब माल्‍या को भगोड़ा घोषित कर दिया गया। विजय माल्‍या पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और 17 भारतीय बैंकों का लगभग 9,000 करोड़ रुपये ($ 1.3 बिलियन) ऋण बकाया है। जिसे माल्‍या ने अपना व्‍यापार चलाने के लिया था।

यह भी जरूर पढ़े- जानिए द किंग ऑफ गुड टाइम विजय माल्या  कैसे बना बुरे वक्त का बेताज बादशाह

  1. नीरव मोदी:

फायरस्टार डायमंड के मालिक नीरव मोदी, जिन्हें अगस्त 2018 से इंटरपोल और भारत सरकार द्वारा आपराधिक साजिश, भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी के मामले में अपराधी घोषित कर दिया गया है। नीरव मोदी की पंजाब नेशनल बैंक के 2 अरब डॉलर के धोखाधड़ी मामले में जांच की जा रही है।

  1. अनिल अंबानी:

रिलायंस कम्युनिकेशन के अध्यक्ष अनिल अंबानी कभी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे। वास्तव में, एक समय पर, अनिल की कुल संपत्ति उनके भाई मुकेश अंबानी से अधिक थी। 2008 में, अनिल को फोर्ब्स द्वारा दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति का नाम दिया गया था। लेकिन अब अनिल कई भारतीय बैंको के कर्जदार हैं। अनिल अंबानी पर लगभग 7000 करोड़ का कर्ज है। इसके अलावा अनिल पर एसबीआई का 1200 करोड़ लॉन है।

  1. मेहुल चोकसे:

गीतांजलि समूह के मालिक मेहुल चोकसे देश की जानी मानी हस्‍ती में एक रह चुके हैं लेकिन वर्तमान समय की बात करें तो मेहुल अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ पंजाब नेशनल बैंक को धोखा देकर देश छोड़कर भाग गए है। भगोड़ा व्यवसायी वर्तमान में एंटीगुआ और बारबुडा के द्वीपीय देश में रहे है और भारतीय अधिकारियों द्वारा आपराधिक षड्यंत्रों, विश्वास के उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग के तलाशे जा रहे हैं।

  1. प्रमोद मित्‍तल:

दुनियां में स्‍टील किंग के नाम से प्रसिध्‍द प्रमोद मित्‍तल ब्रिटेन के सबसे सबसे बड़े बैंकरप्‍ट घोषित हो चुके हैं, वर्तमान समय में प्रमोद लगभग 24,155 करोड़ रूपये के कर्जदार हैं।

यह भी जरूर पढ़े-सावधान: सर्दियों में ज्यादा चाय पीने से हो सकते हैं ये 5 साइड इफेक्ट्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp