Top News

पुलिस का स्टिंग ऑपरेशन रहा कामयाब, Amritpal Singh जल्द होगा सलाखों के पीछे!!

Amritpal Singh

खालिस्तान का समर्थक Amritpal Singh पंजाब में ही छुपा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि वह अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है।

पूरी जानकारी मिलते ही गोल्डन टेंपल समेत पूरे अमृतसर में सुरक्षा पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पूरे शहर में नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।

इससे पहले मंगलवार रात पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा की जानकारी मिली थी। यह फगवाड़ा से होशियारपुर जा रही थी। इसमें Amritpal Singh और पपलप्रीत के सवार होने का पता चला।

इसके बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने उसका पीछा 37KM तक किया।

पुलिस के स्टिंग ऑपरेशन के बाद-

पुलिस के ऑपरेशन के बाद युवक गुरुद्वारे के पास इनोवा छोड़ वहा से भाग गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के 700 पुलिस कर्मचारियों ने रातभर होशियारपुर और फगवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि जांच में इनोवा का नंबर फर्जी निकला।

Amritpal Singh चैनल को इंटरव्यू देकर सरेंडर करना चाहता था। सूत्रों के मुताबिक वह जालंधर में किसी विदेशी चैनल को इंटरव्यू देने आ रहा था।

unnamed file 129

Credit: google

जिसमें अपनी पूरी बात रखने के बाद वह सरेंडर कर सकता था। इससे पहले ही पुलिस को उसकी भनक लग गई। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है।

गाड़ी कहां से मिली?

जिस गाड़ी का पीछा पंजाब पुलिस कर रही थी, उसमें सवार लोगों ने गाड़ी को गांव मरनाइयां में स्थित गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास खड़ा कर दिया और खुद गुरुद्वारे की दीवार फांद कर फरार हो गए।

गांव के निवासियों ने पुलिस को पूरी बात बताई उसके बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर डाली औऱ घर-घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी।

Also Read: Election Update: Karnataka Aseembly Election में CM बोम्मई को है सरकार बनने का पूरा विश्वास

अमृतपाल गिरफ्तारी के करीब पहुंच चुका है-

बता दें कि कल ही हाईकोर्ट में पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा कि पुलिस Amritpal Singh के करीब पहुंच चुकी है। पुलिस उसे जल्दी गिरफ्तार करने वाली है।

आपको बता दें कि पहले पंजाब की खुफिया एजेंसियों को अमृतपाल की आखिरी लोकेशन नेपाल में मिली। जिसके बाद पंजाब पुलिस की कुछ टीमें नेपाल पहुंच चुकी हैं।

खबर मिली है कि नेपाल पुलिस के सहयोग से वे Amritpal Singh को ढूंढने के लिए जांच-पड़ताल कर रहें है।

वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार के कहने पर नेपाल ने हर एक जगह, होटलों व थानों में अमृतपाल सिंह की सूचना दी जा रही है।

अन्य जानकारी-

Amritpal Singh

Credit: google

मंगलवार की दोपहर Amritpal Singh का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह दिल्ली में अपने साथी’पपलप्रीत सिंह’के साथ जाता हुआ दिखाई दिया।

यह वीडियो 21 मार्च का बताया जा रहा है। वीडियो में अमृतपाल ने अपने बाल खोल रखे हैं और पीछे पपलप्रीत सिंह चल रहा है। पुलिस को इसकी CCTV फुटेज मिल चुकी है, पर इस पर कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आ रही है।

वही दूसरी ओर पत्नी किरणदीप ने अमृतपाल का साथ देने का वादा किया है। एक इंटरव्यू के अनुसार किरणदीप ने कहा कि वह अमृतपाल सिंह के धर्म के रास्ते पर चलने से प्रभावित हुई थी।

विदेश में नौकरी छोड़ कर उसने Amritpal Singh से विवाह किया। अमृतपाल जिस राह पर चलेगा वह भी उस रास्ते पर चलकर उसकर साथ हमेशा देती रहेगी।

बड़ी बात यह है कि अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर दलजीत कलसी का लिंक पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे के साथ भी है।

Also Read: प्रयागराज MP/MLA कोर्ट का Atique Ahmed मामले में बड़ा खुलासा!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp