News

Israel की जंग में अमेरिका ने की Entry, अमेरिका ने इजराइल में भेजा अपना Warship

Israel

Israel: इसराइल पर कुछ दिनों पहले हमास के आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें इजरायल के कई सैनिकों के साथ कई नागरिकों की जान चली गई और बताया जा रहा है कि इस हमले में इजरायल के करीब 700 से 800 लोगों की मरने की पुष्टि की गई है और इसी वजह से इजरायल के प्रधानमंत्री ने यह कसम खा ली है कि अब वह हमास को पूरी तरीके से मिटा देंगे और अब इजराइल का साथ देने के लिए अमेरिका ने भी इस जंग में एंट्री कर ली है।

Israel में अमेरिका ने भेजा अपना Warship

हमास के हमले से जहां एक तरफ तो इसराइल पूरी तरीके से बौखलाया हुआ है और उसे पर लगातार हमला कर रहा है वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने भी अब इजराइल का साथ देने का फैसला किया है और वह खुलकर इजराइल का साथ देते हुए नजर आ रहा है क्योंकि अमेरिका की तरफ से अमेरिकी नौसेना का 12वा बेड़ा इस युद्ध के लिए भेजा गया है और इस युद्धपोत में F16 जैसे ताकतवर फाइटर जेट भी शामिल है वही आपको बता दें की जो बाइडेन ने Israel के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात करके इस वॉरशिप को इसराइल के लिए रवाना किया है।

Israel

यह भी पढ़े:- Xiaomi के इस ऑफर से ग्राहकों के हो गए मजे, मात्र ₹19999 में मिलेगी स्मार्टफोन के साथ इतनी चीजें

Israel की जंग से दो हिस्सों में बट गई दुनिया

Israel और फिलिस्तीन के बीच में चल रही इस जंग में दुनिया दो इस समय बट गई है जहां एक तरफ तो अमेरिका ने खुलकर इजराइल का साथ दे दिया है लेकिन दूसरी तरफ कई मुस्लिम और अरब देश फिलिस्तीन का साथ देते हुए दिख रहे हैं और इसीलिए मिस्र, सीरिया, ईरान और जॉर्डन जैसे देश खुलकर इजराइल का विरोध कर रहे हैं लेकिन अब भारत के लिए भी एक बड़ा संकट सामने आया है क्योंकि भारत और इजरायल के बीच में काफी अच्छे संबंध है और भारत का फिलिस्तीन के साथ भी अच्छा रिश्ता है।

यह भी पढ़े:- Punch और Creta भी नहीं कर पाई इस SUV की बराबरी, बिक्री के मामले में यह बन गई नंबर 1 कार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp