Top News

कभी फ्रॉड तो कभी सट्टेबाजी और अब न्‍यूड फिल्‍में, बिजनेसमेन राज कुंद्रा रह चुके हैं इन 5 विवादों का हिस्‍सा

प्रसिध्‍द बिजनेसमेन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा न्‍यूड फिल्‍में बनाने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद हर चैनल की हैडलाइन बने हुए हैं। सोमवार रात (19 जुलाई) को कुछ ऐप के माध्यम से पोर्न फिल्‍में प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार राजकुंद्रा को अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने 23 जुलाई तक हिरासत में रखा है।

हांलांकि ऐसा पहली बार नही हैं जब राज कुंद्रा विवादों में आए हैं इससे पहले भी कई बार राज कुंद्रा आईपीएल में सट्टेबाजी और फ्रॉड के मामलों को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं।

इन 5 विवादों का हिस्‍सा रह चुके हैं राज कुंद्रा

  1. मनी लॉन्ड्रिग केस

2019 में दिवंगत गैंगस्टर इकबाल मिर्ची और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में कुंद्रा को तलब किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी मामले के संबंध में कुंद्रा के रंजीत बिंद्रा और बास्टियन हॉस्पिटैलिटी नामक एक फर्म के साथ कथित लेन-देन की जांच कर रही थी। जिसमे राज कुंद्रा का नाम भी सामने आया था।

  1. पूनम पांडे केस

मशहूर न्यूड मॉडल पूनम पांडे ने पिछले साल राज कुंद्रा के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराया था। पूनम ने आरोप लगाया था कि राज कु्ंदा ने उनके कुछ वीडियो उनकी बिना पर्मीशन के (कॉल मी, आई स्ट्रिप फॉर यू पर लीक किए थे जिनकी पेमेंट और जानकारी पूनम के पास नहीं थी। हालांकि सबूत और केस में दम ना होने की वजह से यह मामला आगे नहीं बढ़ा।

  1. गोल्‍ड ट्रेडिंग केस

पिछले साल मार्च में, शिल्‍पा शेट्टी और कुंद्रा दोनों का नाम सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक कथित घोटाले में था। लिमिटेड, एक गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी है जिसके वे पूर्व निदेशक हैं।

  1. आईपीएल सट्टेबाजी

राज कुंद्रा की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में हिस्‍सेदार थे, 2014 में उन पर मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप लगे थे, जांच राज कुंद्रा को दोषी पाया गया था इसके बाद उन्‍हें क्रिकेट से जुडी सभी गतिविधियों से दूर रहने का आदेश सुनाया गया था। इसके अलावा आईपीएल टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स को आईपीएल में 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था।

  1. पोर्न फिल्‍में बनाने का आरोप

सोमवार रात 20 जुलाई को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा राजकुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप के माध्यम से प्रकाशित करने से आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर अवैध रूप से पोर्न रैकेट चलाने का आरोप इसके लिए उन्‍हें 4 दिन की कस्‍टडी में रखा गया ताकि आगे की पूछताछ करने मामलें पर कार्यवाही की जा सके।

यह भी जरूर पढें-राज कुंद्रा केस: जानिए कैसे और कहां बनती थी पोर्न फिल्‍में, इन 5 एप्लिकेशन पर अपलोड की जाती थी सभी वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp