Top News

1 साल में 11 फिल्‍मों का रिकॉर्ड, वेटर से लेकर बॉलीवुड तक, अक्षय कुमार के बारे में ये बाते नहीं जानते होगें आप

बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार आज अपना 54वा वर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि इस साल का सेलिब्रेशन अक्षय के लिए थोड़ा फीका होगा क्‍योंकि हाल ही में अभिनेता ने अपनी मां को खोया है।

अक्षय कुमार ने फिल्म उद्योग में सबसे ज्‍यादा हिट फिल्‍में देने वाले अभिनेता के रूप में जगह बनाई है। आज खिलाड़ी कुमार के जन्‍मदिन के मौके पर हम आपके लिए अभिनेता के बारे में कुछ ऐसे अनसुने तथ्‍य लेकर आए हैं जो आपको जरूर पसंद आयेगें।

अक्षय कुमार के बारे में ये बाते नहीं जानते होगें आप

1. राजीव हरिओम भाटिया है असली नाम

क्‍या आप जानते हैं, अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। अभिनेता अपने पिता के नाम हरिओम को अपने नाम में लगाते हैं। अक्षय ने अपने प्रोडक्शन हाउस (हरि ओम प्रोडक्शंस) का नाम अपने पिता के नाम पर रखा है, जो एक सैन्य अधिकारी थे।

एक फिल्म में कुमार गौरव के किरदार का नाम अक्षय था। उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर, अक्षय ने इसे अपने ऑनस्क्रीन नाम के रूप में रखने का फैसला किया।

2. ताइक्‍वांडो में ब्‍लैक बेल्‍ट

इस बात से आप अंजान होगें कि अक्षय कुमार ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। यही कारण है कि फिल्‍मों में हमे उनका कमाल का एक्‍शन देखने को मिलता है। अक्षय की बचपन से ही मार्शल आर्ट में रुचि थी और उन्होंने आठवीं कक्षा से प्रशिक्षण लेना शुरू किया।

3. बॉलीवुड में क्‍यों पड़ा खिलाड़ी कुमार नाम

बॉलीवुड में अक्षय कुमार खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाते हैं, क्‍योंकि अक्षय कुमार का उनकी 8 फिल्‍मों में नाम खिलाड़ी रख गया जिनमें से कुछ बहुत हिट रहीं। जिनमें खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, इंटरनेशलन खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी और खिलाड़ी 420 आदी फिल्‍में शामिल हैं।

4. कर चुके हैं वेटर का काम

सुपरस्टार बनने से पहले जब अक्षय कुमार मार्शल आर्ट में अपने प्रशिक्षण कर रहे थे उस दौरान बैंकॉक में वह एक वेटर और शेफ के रूप में भी काम कर चुके हैं।

5. एक साल में 11 फिल्‍मों में काम करने का रिकॉर्ड

क्‍या आप जानते हैं 1994 में अक्षय कुमार की 11 फिल्‍में रिलीज हुईं थीं, अक्षयकुमार बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिनके पास ये रिकॉर्ड है।

6. हमेशा सूरज से पहले उठते हैं अक्षय कुमार

अक्षय जीवन में अनुशासनप्रिय हैं और वह रोज सुबह 5 बजे उठते हैं। अक्षय ने अपने इंटरव्‍यू में ये बात कबूली थी कि अक्षय कभी सूरज निकलने के बाद उठना पसंद नहीं करते। फिटनेस को अक्षय काफी बढ़ावा देते हैं और इसलिए 54 साल की उम्र में भी वह काफी फिट हैं।

7. पुरानी चीजों से आज भी करते हैं प्‍यार

अक्षय अपने जीवन में पहली चीजों से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। उनके पास आज भी उनका पहला घर, पहली मोटरसाइकिल और पहली कार है। वे इन्‍हें कभी बेचना नहीं चाहते।

यह भी जरूर पढें- खिलाड़ी कुमार के वर्थडे पर उनके चाहनों वालों ने इस अगल अंदाज में किया विश, शेयर किए खूबसूरत वीडियो

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp