News

दुनिया ने देखी AirForce की ताकत, Bhopal के आसमान में वायुसेना के विमानों ने दिखाया करतब

AirForce

AirForce: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आसमान में आज लोगों ने कुछ ऐसा देखा जिसे वे सालों तक नहीं भूल पाएंगे क्योंकि आज भारतीय AirForce अपनी 91वी एनिवर्सरी को मना रही है और इसी मौके पर भारतीय वायुसेना द्वारा Bhopal Airshow का आयोजन किया गया था जिसमें वायुसेना के 65 लड़ाकू विमान को शामिल किया गया है और आज भोपाल में लड़ाकू विमान ने ऐसे करतब दिखाएं जिसने सबको रोमांचित कर दिया और यह एयरशो भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर आयोजित किया गया है।

AirForce के सबसे ताकतवर फाइटर जेट्स ने दिखाई अपनी ताकत

AirForce

Credit: Google

 

एयरफोर्स के द्वारा आयोजित किये गए भोपाल एयरशो में ग्वालियर, आगरा और गाजियाबाद से फाइटर जेट्स आए है जिन्होंने भोपाल के आसमान में ऐसे करतब दिखाये जिससे सारी दुनिया ने भारत के फाइटर जेट और AirForce की ताकत को देख लिया वही इस एयरशो में भारत के सबसे ताकतवर फाइटर जेट सुकोइ-30 एमकेआई, मिराज 2000, तेजस और जैगवार जैसे कई फाइटर जेट शामिल हुए हैं इसी के साथ भोपाल में इस एयरशो के लिए काफी ज्यादा उल्लास देखने को मिला और एयरशो को देखने के लिए भारी भीड़ भी बड़े तालाब के पास पहुंच गई है।

यह भी पढ़े:- आज खेला जाएगा India vs England वार्म अप मैच, Free में यहां से देख सकते हैं मैच

चिनूक और ध्रुव हेलीकॉप्टर ने किया शानदार प्रदर्शन

AirForce

इस एयर शो में चिनूक और ध्रुव हेलीकॉप्टर भी एयरशो की शोभा बढ़ाने के लिए शामिल किए गए थे और ध्रुव हेलीकॉप्टर ने आसमान में ऐसे करतब दिखाये जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए और इसी के साथ चिनूक हेलीकॉप्टर का दम भी सभी लोगों ने देखा वहीं एयर फोर्स के जवानों ने भी काफी कमाल किया क्योंकि उन्होंने हेलीकॉप्टर से दी छलांग लगाकर पैराशूट से लैंडिंग की और सारी दुनिया को भारतीय जवानों और एयरफोर्स की ताकत दिखा दी और लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर के ऐसे करतब देखकर बच्चों में काफी जोश देखने को मिला।

यह भी पढ़े:- Police: तीन राज्य और पांच शहर में चले पत्थर, आम लोगों के साथ Police पर भी चले पत्थर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp