गर्मी के साथ Cooler और Air Conditioner का मौसम आ चुका है। धीरे धीरे गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अपने घरों में एसी और कूलर लगाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।
Air Conditioner की बढ़ी डिमांड

- गौरतलब है कि गर्मी में Air Conditioner और Cooler की डिमांड बढ़ने की वजह से उनके दामों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप भी एसी खरीदने जा रहे हैं तो AC Buying Guide की कुछ बातों का आपको खासकर ध्यान रखना होगा।
- अगर आप अपने घर में एसी लाने वाले हैं तो अपने कमरें के साइज को लेकर उसकी कूलिंग कैपेसिटी आदि चीजों का ध्यान जरुर देना चाहिए। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखकर एसी खरीदेंगे तो बेशक आप सस्ती कीमत पर अच्छा और क्वालिटी वाला एसी खरीद सकते हैं।
AC Buying Guide
इसी बीच आज हम आपको कुछ एसी की महत्वपूर्ण बातों के बारें में बताने जा रहे हैं जिनका खासतौर पर आपको ध्यान एसी को खरीदते समय रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कैसा आपको एसी कैसा खरीदना चाहिए।
एसी के लिए रूम साइज है जरुरी

जब आप नया एसी खरीदते हैं तो आपको उस समय AC Buying Guide के अनुसार रुम साइज पर गौर करना चाहिए। जैसे अगर आपके कमरे का साइज 100 से लेकर 120 स्क्वायर फीट है। ऐसे में आप 1 टन के एसी को खरीद सकते हैं। अगर आपका कमरा इससे बड़ा है। इस स्थिति में आपके कमरे के लिए 1.5 से 2 टन का Air Conditioner सही साबित होगा।
विंडो और स्प्लिट AC

वहीं अगर हम विंडो एसी और स्प्लिट एसी की तुलना करें तो आपको स्पिलट एसी में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा स्प्लिट एसी ज्यादा महंगे भी होते हैं। स्प्लिट एसी को किसी भी कमरे में आसानी से फिट किया जा सकता है। वहीं विंडो एसी को घर में लगाने के लिए खिड़की का होना जरूरी है। स्प्लिट एसी में आपको ऑनबोर्ड स्लीपिंग, टर्बो कूलिंग समेत कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।
BEE रेटिंग पर जरूरी

रेटिंग सबसे जरुरी हैं जब भी आप नया एसी खरीदें तो BEE रेटिंग जरुर देखना चाहिए। अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाले एसी को खरीदते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा कीमत देनी होगी। ये एसी ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। इससे आपकी बिजली की काफी ज्यादा बचत होती है।
ज्यादा एयर फिल्टर वाले एसी

Air Conditioner खरीदते वक्त ज्यादा एयर फिल्टर का चुनाव जरूर करना चाहिए। आज के समय कई एसी ओडर फिल्टर और एंटी बैक्टीरियल फिल्टर के साथ आ रहे हैं। आप ज्यादा कीमत देकर ज्यादा अच्छे फिल्टर वाले एसी को खरीद सकते हैं। AC Buying Guide से आपको अच्छी खासी मदद मिलेगी, जिससे आप अच्छा एसी अपने लिए चुन सकते हैं।