News

Aditya L1 पहुंचा सूरज के और करीब, चौथे कदम के साथ निकलेगा पृथ्वी की कक्षा से बाहर

Aditya L1

Aditya L1: भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने कुछ दिनों पहले ही सूर्य की तरफ अपना पहला मिशन भेज दिया है और आप में से काफी लोगों को इसके बारे में पता भी होगा क्योंकि सूरज की तरफ भेजा गया यह मिशन भारत और इसरो का पहला मिशन है और इसका नाम आदित्य एल1 रखा गया है और आपको बता दे की हाल ही में इस सूर्ययान से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि आदित्य एल1 अब अपना चौथा कदम रखने वाला है।

जानिए क्यों है Aditya L1 का चौथा कदम खास

Aditya L1

Credit: Google

आपको बता दे की आदित्य एल1 का चौथा कदम इसीलिए खास है क्योंकि यह अपनी चौथी ऑर्बिटल से बाहर चला जाएगा और इसके बाद इसका लक्ष्य पृथ्वी और सूर्य के बीच में मौजूद एल1 पॉइंट पर पहुंचने का है जहां से यह सूर्य का अध्ययन करेगा और इसरो को सूर्य की सारी जानकारी देगा जिससे हमें सूरज के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल सकेगी और आपको बता दें कि Aditya L1 15 सितंबर को 2:00 बजे पृथ्वी की चौथी ऑर्बिटल से बाहर जाएगा।

यह भी पढ़े:- Health Tips: पार्टी में खाना खाते वक्त रखे इन चीजों का ध्यान, वजन बढ़ने से मिलेगा छुटकारा

Aditya L1 जाएगा पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर

इसरो की तरफ से भेजा गया Aditya L1 पृथ्वी से करीब डेढ़ मिलियन किलोमीटर दूर जाने वाला है और वहां पर जाकर एल1 पॉइंट पर यह सूरज के चक्कर काटने वाला है क्योंकि वहां पर सूरज का गुरुत्वाकर्षण आदित्य एल1 को अपनी ओर नहीं खींचेगा और वहां से यह सूर्ययान सूर्य के बारे में अध्ययन कर सकता है इसी के साथ आपको बता दे कि इस यान के साथ 7 पेलोड भी भेजे जा रहे हैं।

जिससे अंतरिक्ष मौसम के साथ सूरज की परतों के बारे में भी इसरो को जानकारी मिल सकेगी और इन 7 पेलोड की मदद से इसरो को सौर कोरोना के साथ अंतरिक्ष मौसम में होने वाले बदलाव के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।

यह भी पढ़े:- Health Tips: बदलते मौसम के साथ त्वचा होने लगती है ड्राई, पानी का करें अधिक सेवन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp