Business

Adani Group stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से फिर हड़कंप, 9 फीसदी नीचे हुआ ग्राफ!

Adani Group stocks

Adani Group stocks: अडानी ग्रुप के शेयर फिर से फोकस में चल रहे हैं। कंपनी के शेयरों में कल मंगलवार को 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। ग्रुप की चार कंपनियों के शेयर लोअर सर्किंट में फंसे हैं।

बीएसई पर अडानी एटरप्राइजेज लिमिटेड का स्टॉक 9.25 प्रतिशत गिरकर 1,701.10 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया था। दूसरी ओर, बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1.83 फीसदी गिरकर 704.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

दूसरे शेयरों में भी गिरावट

ACC 1.18 प्रतिशत गिरकर 1749.15 रुपए पर, अडानी विल्मर 2.85 प्रतिशत गिरकर 423 रुपए पर और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 3.71 प्रतिशत गिरकर 655.70 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।

Adani Group stocks

credit: google

इसके अलावा, BSE पर अबुजा सीमेंट्स के शेयर 3.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 355 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

इनमें लगा लोअर सर्किट

इधर, अडानी समूह की चार कंपनियां, NDTV, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस के शेयरों में शुरुआती कारोबार में लोअर सर्किट लग गया था। (Adani Group stocks)

Adani Group stocks

credit: google

NDTV 211.05 रुपए पर, अडानी पावर 204.75 रुपए पर, अडानी ट्रांसमिशन 901.55 रुपए पर, अडानी टोटल गैस 947.80 रुपएपर कारोबार कर रहा था। (Adani Group stocks)

हिंडनबर्ग मामले पर सरकार

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा को बताया कि सरकार ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए किसी समिति का गठन नहीं किया है। (Adani Group stocks)

Also Read: GhumHaiKisikeyPyaarMeiin: सई की जिंदगी में होने वाली सत्या की एंट्री, क्या झेल पाएगा विराट? पढ़े पूरी खबर

पंकज चौधरी ने कहा कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने पहले ही जांच शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के 2 मार्च के आदेश के अनुसार दो महीने के भीतर यह जांच पूरी हो जाएगी। (Adani Group stocks)

Adani Group stocks

credit: google

बता दें कि लोकसभा सांसद टीएन प्रथपन, मनीष तिवारी और जोथिमनी सेन्निमलाई ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों को लेकर सरकार से जवाब मांगा था। (Adani Group stocks)

Also Read: Artificial Plants for Home Decoration

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp