Top News

हैप्‍पी वर्थडे एबी डी विलिर्यस: मिस्‍टर 360 के पास हैं ये 5 अनोखें रिकार्ड जिनको तोड़ना है नामुमकिन-

क्रिकेट जगत में मिस्‍टर 360, सुपरमैन, अवार्ड मशीन और रॉकस्‍टार के नाम से पहचाने जाने वाले एबी डी विलिर्यस आज अपना 38 वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। भारत में आपको भारतीय क्रिकेट खिलाडियों को नपसंद करने वाले लोग भले ही मिल जाऐगें लेकिन साउथ अफ्रीका के स्‍टार बल्‍लेबाज एबी डी विलिर्यस को इस देश में हमेशा प्‍यार मिलता रहा है, इसके पीछे की वजह है उनके क्रिकेट खेलने का तरीका और उनके द्वारा बनाए गए अनौखे रिकॉर्ड।

आज उनके जन्‍मदिन के मौके पर हम बात करने वाले हैं उनके द्वारा बनाए गए ऐसे 5 क्रिकेट रिकॉर्ड की जिनको शायद ही कोई कभी तोड़ पाए।

  1. उनके पास एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्‍होनें वेस्ट इंडीज के खिलाफ 50 रन (16 गेंद), 100 रन (31) और 150 रन (64) बनाकर दुनिया के सामने एक अनौखां रिकॉर्ड रखा है।
  2. 100 से ज्‍यादा पारियों में सबसे ऊंची स्ट्राइक-रेट का रिकॉर्ड- एबी को खेलते हुए देखकर उनके स्‍टाइक रेट का पता लगाया जा सकता है, उनके पास अब तक के सबसे ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकार्ड है।
  3. 75 गेंदों पर सबसे ज्‍यादा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज- सनथ जयसूर्या, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी और कोहली के रिकार्ड को तोडते हुअए एबी के पास 75 गेदों में सबसे ज्‍यादा शतक बनाने का रिकार्ड हैं डिविलिर्यस दुनिया के पहले ऐसे बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होनें अपने 10 शतक 75 से भी कम गेंदों में बनाए हैं।
  4. एक कप्तान के रूप सबसे अधिक वनडे छक्के लगाने वाले बल्‍लेबाज- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एबी डिविलियर्स ने 328 छक्के लगाए हैं – जो एक कप्‍तान के रूप में अब तक के सबसे ज्‍यादा छक्‍के हैं।
  5. डी विलियर्स के अनोखें प्रदर्शन को लेकर उन्‍हों तीन बार आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर के रूप में चुना जा चुका है। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनके बेहतरीन प्रर्दशन के लिए उन्‍हें सबसे ज्‍यादा अवार्ड मिलें हैं इसलिए उन्‍हें अवार्ड मशीन कहा जाता है।

यह भी जरूर पढ़ें- एक बार फिर विवादों की वजह बनी अमेरिकी पॉप स्‍टार रिहाना, गणपति जी के पेंडल के साथ डाला न्‍यूड फॉटो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp