Automobile

Honda Activa की दिक्कत बढ़ाने आ गयी Yamaha की 2 नई स्कूटर्स, माइलेज में सबसे आगे

Yamaha

Yamaha: भारत में जिस तरह से लोगों की जरूरते बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए यामाहा कंपनी भी अपनी गाड़ियों को अपडेट कर रही है इसीलिए यामाहा ने अपनी स्कूटर्स को भी अपडेट करके उनके नए वर्शन लॉन्च किये है।

हाल ही में बीएसएफ पेज 2 के नए नियम लागू हुए है इसीलिए यामाहा ने अपनी 2 स्कूटर Fascino और RayZR को अपडेट करके सोमबार को लॉन्च किया है इन दोनों स्कूटर में नए फीचर्स के साथ इनके इंजन में भी बदलाव किए गए हैं।

Yamaha की नई स्कूटर्स के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

  • इंजन:- यह दोनों स्कूटर 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है
  • माइलेज:- यामाहा की ये दोनों स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देंगी
  • स्टोरेज:- Fascino और RayZR में 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज दिया जाता है
  • वजन:- इन दोनों स्कूटर्स का वजन 99-99 किलोग्राम है
  • लुक्स:- यामाहा ने इन दोनों स्कूटर के लुक्स में कोई भी बदलाव नहीं किये है

Yamaha की नई स्कूटर्स के फीचर्स

Yamaha

  1. इन दोनों स्कूटर्स में एलइडी हैडलाइट्स और एलइडी टेललाइट्स दी गई है
  2. इन दोनों स्कूटर्स में 12 इंच के फ्रंट एलॉय व्हील्स और 10 इंच के रियर एलॉय व्हील्स दिए गए हैं
  3. Fascino और RayZR को रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन के हिसाब से बनाया गया है
  4. यामाहा Fascino अब एक नए कलर डार्क मैट ब्लू में भी मिलेगी
  5. यामाहा RayZR अब 2 नए मैट ब्लैक और लाइट ग्रे में भी मिलेगी
  6. इन स्कूटर में सिंगल साइड शॉक एब्जॉर्बर के साथ डिस्क ब्रेक भी दिया गया है

Yamaha की नई स्कूटर्स की कीमत

Yamaha

यह भी पढ़े: Tata Tiago EV को रुलाने आ रही है यह एसयूवी Electric Car, मिलेगी 400 किलोमीटर की रेंज

  • यामाहा की Fascino स्कूटर के 2023 मॉडल की कीमत 91 हज़ार रुपए से शुरू होती है
  • वही यामाहा की RayZR स्कूटर के नए मॉडल की कीमत 89 हज़ार रुपए से शुरू होती है
  • वही यदि आप इन स्कूटर के बड़े मॉडल लेते हैं तो उनकी कीमत इन स्कूटर्स के मुताबिक ज्यादा रहेगी

यह भी पढ़े: All-New Fortuner 2023 Will Give Power-packed Performance!! Check Out the Beast…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp