News

100 आतंकवादियों पर भारी पड़ी Israel की यह 13 सैनिक लड़कियां, शहर से खदेड़ा आतंकवादियों को

Israel

Israel: कुछ दिनों पहले हमास आतंकवादियों ने इजरायल के कीबुत्ज शहर पर हमला कर दिया था जिसमें इजरायल के कई आम नागरिकों की जान चली गई थी और इसीलिए अब बदले में Israel की सेना इन आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और इन आतंकवादियों से पूरा बदला लिया जा रहा है लेकिन इसी बीच 13 ऐसी सैनिक लड़कियों की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है जिन्होंने इजराइल में आतंक फैलाने वाले 100 हमास आतंकवादियों को मार डाला है और शहर से उन आतंकवादियों को खदेड़ दिया है।

Israel की इन 13 सैनिक लड़कियों ने कीबुत्ज शहर से खदेड़ा आतंकवादियों को

Israel

Credit: Google

हमास के करीब 100 आतंकवादियों ने कीबुत्ज शहर में अपना बेस बना लिया था और वहीं से वह रॉकेट लांचर और मिसाइल लॉन्चर से इजरायल की सेना पर हमला कर रहे थे लेकिन 13 लड़कियों की एक टुकड़ी ने इन आतंकवादियों पर हमला बोल दिया और इस टुकड़ी का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल बेन यहूदा कर रही थी और इन आतंकवादियों ने सुफा मिलिट्री बेस पर कब्जा कर लिया था और इन आतंकवादियों को मारने के लिए 13 लड़कियों की टुकड़ी ने इन पर हमला कर दिया और इसके बाद कैद किए गए 50 सैनिकों को भी बचा लिया।

यह भी पढ़े:- Business Idea: जल्द शुरू करें इस बिजनेस को, हर महीने होगी ₹1 लाख की तगड़ी कमाई, जाने पूरी डिटेल्स

इन लड़कियों ने आतंकवादियों को उनके बेस में ही घेरा

Israel की 13 लड़कियों की इस टुकड़ी की लेफ्टिनेंट कर्नल को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि आतंकवादियों ने कई इसराइली सैनिक को अपने बेस में बंधक बना लिया है और वहीं से वह एंटी टेक मिसाइल भी दाग रहे हैं तो बेन यहूदा ने अपनी टीम की सभी लड़कियों को इस बेस पर हमले करने का आदेश दिया और इस टुकड़ी ने आतंकवादियों के बेस को चारों तरफ से घेर लिया जिसके अंदर कई आतंकवादी छिपे हुए थे वही इस टुकड़ी ने हमास के आतंकवादियों से 4 घंटे तक मुकाबला किया जिसके बाद कई आतंकवादियों को मार गिराया और कुछ आतंकवादी वहा से भाग गए।

यह भी पढ़े:- NCERT की किताबों में बहुत जल्द India की जगह लिखा जा सकता है Bharat, हिंदू इतिहास भी पढ़ाया जाएगा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp