Uncategorized

Yami Gautam ने किया एक फैन द्वारा जबरदस्ती वीडियो बनाने वाली बात का खुलासा

yami gautam

एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों हाल ही मे रिलीज हुई अपनी फिल्म “लॉस्ट” को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसी के साथ अब यामी गौतम (Yami Gautam) का एक इंटरव्यू सामने आया हैं।

जिसमें यामी ने इंटरव्यू के दौरान बताया की जब वह अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश गई हुई थी, तब वहां उनके एक फैन ने कैसे बिना उनकी इजाज़त के उनका एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

Selfie के बहाने बना रहा था वीडियो

यामी बताती हैं जब वह अपने घर हिमाचल गई तो वहां उनके एक फैन जिसकी उम्र करीब 19 या 20 साल ही थी, उसने मेरे स्टाफ से selfie लेने की विनती की। मैं अपने फैन्स से बहुत प्यार करती हूँ और उन्हें कभी निराश नहीं करती ।

Yami Gautam

credit; google

लेकिन उस लड़के ने फोटो लेने के बहाने बिना मेरी अनुमती के मेरा वीडियो बनाया और उस ब्लॉग को सोशल मीडिया पर डाला। जिसके बाद उस वीडियो पर उसे काफी व्यू मिले और पंसद किया गया।

यामी गौतम (Yami Gautam) का कहना है कि ये बहुत ही बुरा हैं। एक सेलिब्रिटी और आम जनता के बीच दूरी बनी रहनी चाहिए। सिलेब्रिटीज और जनता के बीच के निश्चित सीमा बनाए रखने की अतिआवश्यकता हैं।

पहले भी घट चुकी ऐसी घटना

ये पहली बार नहीं हुआ हैं जब किसी फैन्स द्वारा जबरदस्ती फोटो या वीडियो लेने की कोशिश की गई हो। इससे पहले ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट कपूर के साथ भी ऐसी घटना घटने की खबर सामने आई थी।

Yami Gautam

credit; google

एक फैन द्वारा आलिया की जू़म लेंस द्वारा पास की ही किसी इमारत से चोरी छुपके तस्वीर ली गई थी।

Yami Gautam ने इस घटना पर किए अपने विचार प्रकट

यामी गौतम (Yami Gautam) का कहना हैं कि इसे रोकना बहुत जरूरी हैं। ऐसी घटनाये आने वाली पीढ़ी को ऐसा करने का बढ़ावा देंगी।

Also read: Insta Update: Shilpa Shetty ने बाज़ीगर गाने पर लगाए ठुमके, यहाँ देखे विडिओ

जाहिर तौर पर ऐसे फैन्स को ये वीडियो फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर करने से लाइक और व्यू मिलते हैं। जो उनमे किसी और सिलेब्रिटीज के साथ ऐसा करने की हिम्मत को बढ़ावा देता हैं।

Yami Gautam के अपकमिंग प्रोजेक्ट

फ़िलहाल यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी फिल्म “लॉस्ट” के बाद अब अक्षय कुमार स्टारर फिल्म “ओह माई गॉड 2” और सनी कौशल के साथ “चोर निकल के भागा” में नजर आने वाली हैं।

Yami Gautam

credit; google

फिल्म लॉस्ट को दर्शकों द्वारा कुछ खास पसंद नहीं किया गया हैं। लॉस्ट को अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया हैं। इस फिल्म को जी5 पर रिलीज किया गया हैं।

Also read: After Alia Bhatt, This Popular Bollywood Diva Slammed Media for Invading Her Privacy

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp