Automobile

Yamaha ने लॉन्च से पहले 2 नई बाइक को किया पेश, इनमें मिलेगा दमदार इंजन

Yamaha

Yamaha: यदि आप भी सुपर बाइक लवर हैं तो आज हम आपको यामाहा की दो ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसे यामाहा की तरफ से हाल ही में पेश किया गया है लेकिन यह बाइक अभी तक लॉन्च नहीं हुई है और इसीलिए Yamaha की इन बाइक की देशभर में चर्चा हो रही है क्योंकि इन बाइक में दमदार इंजन दिया जाता है और आपको बता दे की इन दोनों बाइक को भारत में हो रहा है MotoGP Bharat इवेंट में पेश किया गया है।

Yamaha की यह दो बाइक है दमदार इंजन से लैस

Yamaha

Credit: Google

आपको बता दे की इस इवेंट में पेश की गई इन दोनों बाइक का नाम Yamaha R3 और Yamaha MT-03 है वही इन दोनों बाइक में 321 सीसी का दो सिलेंडर लिक्विड क्विड इंजन लगाया गया है और इसीलिए यह दोनों बाइक 41.4 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है और इसके साथ यह 29.6 एनएम की अधिकतम टॉर्क को भी जनरेट कर सकती हैं और आपको बता दें की इन बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है और स्लिप और एसिस्ट क्लच का फीचर भी दिया गया है।

यह भी पढ़े:- Good Health Tips: महिलाएं करें इन बीज का सेवन, जादू की तरह करते हैं असर, जानिए कौन सा है वह बीज

Yamaha की इन बाइक मिल रहे हैं कई फीचर्स

Yamaha

Credit: Google

यामाहा की तरफ से पेश की गई इन बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं क्योंकि इन दोनों बाइक में ड्यूल एलइडी हैंड लैंप और एलईडी टेल लैंप लगाए गए हैं इसी के साथ इनमें डुएल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं वही आपको बता दे की यामाहा MT-03 एक नेकेड बाइक है लेकिन यामाहा R3 एक स्पोर्ट बाइक है और भारत में Yamaha की इन बाइक के लांच होने के बाद कावासाकी निंजा 300, टीवीएस अपाचे आरआर 310 और बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर जैसी बाइक को कड़ी टक्कर मिलेगी।

यह भी पढ़े:- Good Health Tips: यदि करते हैं घंटो से बैठकर काम, तो Body को भी दे आराम, और अपनाए ये टिप्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp