Who Is Munawar Faruqui Second Wife: कोमेडियन और बिग बॉस सीजन 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं और इस बार उनकी शादी को लेकर एकबार फिर अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुनव्वर ने दूसरी बार निकाह कर लिया है. कहा जा रहा है कि मुनव्वर ने मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) से निकाह किया है. मेहजबीन एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और करीना कपूर के साथ भी उनकी कई तस्वीरें देखी गई हैं. हालांकि, मुनव्वर और मेहजबीन दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ शेयर नहीं किया है और ना ही किसी तरह की खबर अपने फैंस तक पहुंचाई है. लेकिन, दोनों को लेकर खबरें तब फैलने लगीं जब M और M इंशियल का निकाह का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
महजबीन की पर्सनल लाइफ(Who Is Munawar Faruqui Second Wife)
मुनव्वर फारूकी और महजबीन कोटवाला के निकाल की कुछ तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इस बीच कॉमेडियन की दूसरी बेगम को लेकर एक और जानकारी सामने आई है। पिंक विला की एक रिपोर्ट के अनुसार(Who Is Munawar Faruqui Second Wife), महजबीन कोटवाला की ये दूसरे शादी है। बता दें कि मुनव्वर फारूकी भी तलाकशुदा है। उनकी पहली शादी जैस्मिन नाम की लड़की से हुई थी और उनका एक बेटा मिकाइल भी है, जो मुनव्वर के साथ ही रहता है।
View this post on Instagram
इसके अलावा इन दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई इसको लेकर भी बड़ी जानकारी मिली है। बता दें कि, काम के सिलसिले में दोनों की कुछ महीने पहले मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर शादी(Who Is Munawar Faruqui Second Wife) करने का फैसला कर लिया। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन का 12 दिन पहले निकाह हुआ था। जिसमें उनके परिवार वाले और कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए थे। हालांकि, अभी तक मुनव्वर फारूकी ने अपनी शादी की खबरों को कंफर्म नहीं किया है।
Also Read: अलग होने वाले हैं Hardik Pandya और Hardik Pandya? इंस्टाग्राम से सरनेम हटाने से मचा बवाल