Gadget

Android 16 कब होगा उपलब्ध? जानें बीटा वर्जन और नए फीचर्स के बारे में

Android 16 11zon

Android का नया OS Android 16 आने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही Android 16 का बीटा वर्जन रोल आउट करना शुरू कर सकती है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि Android 16 का पहला बीटा वर्जन इसी महीने मार्केट में आ सकता है। इसी बीच एक नई लीक आई है, जिसके मुताबिक Google अपने Android-16 OS का दूसरा बीटा वर्जन फरवरी में और तीसरा बीटा वर्जन मार्च में लॉन्च करेगा। नए OS के स्टेबल वर्जन की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Android 16 का पहला बीटा वर्जन 22 जनवरी को आ सकता है

Android 16

इसके मुताबिक, Google स्टेबल लॉन्च से पहले Android 16 का बीटा वर्जन रोल आउट करेगा। Android 16 रोलआउट के बारे में यह जानकारी Android Gerrit पर पोस्ट किए गए कमेंट पर आधारित है। इसमें Google के एक संभावित कर्मचारी ने Android 16 बीटा की संभावित लॉन्च डेट के बारे में बात की है। इस कमेंट के मुताबिक, गूगल 12 मार्च को एंड्रॉयड 16 का बीटा 3 रोल आउट कर सकता है। लीक की मानें तो कंपनी एंड्रॉयड 16 का पहला बीटा वर्जन 22 जनवरी को जारी कर सकती है। इसी तरह, बीटा 2 को 19 फरवरी को जारी किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, गूगल की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

दूसरी तिमाही के खत्म होने से पहले आ सकता है स्टेबल अपडेट

Android 16

बीटा 1, 2 और 3 की लॉन्च टाइमलाइन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी एंड्रॉयड-16 का बीटा वर्जन 4 अप्रैल या मई के मध्य में जारी कर सकती है। इसका स्टेबल अपडेट दूसरी तिमाही के खत्म होने से पहले आ सकता है। एंड्रॉयड 15 पिछले साल अक्टूबर में आया था। ऐसे में एंड्रॉयड 16 के दूसरी तिमाही से पहले आने की लीक रिपोर्ट ने यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी है।

Read Also: Vivo V50 series जल्द होगी लॉन्च, कलर, बैटरी साइज, चार्जिंग स्पीड डीटेल्स लीक

Android 16 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

Android 16

लीक रिपोर्ट के मुताबिक फीचर्स की बात करें तो कंपनी नए ओएस में नया वॉल्यूम कंट्रोल, शार्पर यूआई और बेहतर एक्सेसिबिलिटी देने जा रही है। कुछ लीक्स में कहा गया है कि कंपनी नए ओएस में हेल्थ रिकॉर्ड, बेहतर अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और बेहतर सिक्योरिटी और प्राइवेसी देने जा रही है। रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी दी गई है कि एंड्रॉयड-16 पहले से बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस भी देगा।

Read Also: Redmi 14C 5G स्मार्टफोन ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp