Informative

Internet पर क्यों बड़ रहा साइबर का खतरा, घर बैठे खाली हो जाता है लोगों का अकाउन्ट, जाने कैसे फँसते हैं लोग।।

Cyber Crime

Cyber Crime: इस आधुनिक जमाने में कंप्युटर और इंटरनेट के बिना किसी का कोई काम नहीं चलता है। हमें हमारे हर काम के लिए इंटरनेट की सुविधा आवश्यक हो गई है। इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का एक ऐसा सच है जिसके बिना आपका दिन शुरू नहीं हो सकता, लेकिन इन सब चीजों में एक बात ये सामने आती है कि अगर इंटरनेट इतना  जरूरी हो गया है तो उससे फ्रॉड करने वालों की भी कमी नहीं होगी।

इंटरनेट Fraud को हम Cyber Crime कहते हैं। इंटरनेट के जरिए एक Fraud इंसान किसी भी नॉर्मल सिटिज़न को परेशान कर सकता है, उनसे पैसे मांग सकते है, इंटरनेट के ज़रिए किसी को भी हैक कर सकते है और आपके कंप्युटर से चीज़े चुरा सकते हैं।

Cyber Crime

Credit: Google

किसी की निजी जानकारी को उसके कंप्यूटर से बिना इजाजत के लेना और गलत तरीके से इस्तेमाल करना  Cyber Crime कहलाता है। यदि यह वास्तव में गंभीर हो जाता है, तो इसे साइबर आतंकवाद कहा जाता है यानि Cyber TerrorismCyber Crime एक क्रिमिनल ऐक्टिविटी है जो या तो एक कंप्यूटर, एक कंप्यूटर नेटवर्क या एक नेटवर्क डिवाइस को अपना टारगेट बनाता है या उसका उपयोग करता है।

What is Cyber Crime ? 

Cyber Crime

Credit: Google

ज्यादातर Cyber Crime साइबर अपराधियों या हैकर्स द्वारा किए जाते हैं जो पैसा कमाना चाहते हैं। हालाँकि, कभी-कभी साइबर अपराध का उद्देश्य लाभ के अलावा अन्य कारणों से कंप्यूटर या नेटवर्क को नुकसान पहुँचाना होता है। Cyber Crime होने का कारण राजनीतिक या व्यक्तिगत हो सकते हैं।

  • Cyber Crime व्यक्तियों या Organisations द्वारा किया जा सकता है। Cyber Crime करने वाले लोग या तो कंप्युटर हककर्स होते हैं जो सिर्फ यही सीखते है की साइबर क्राइम को अंजाम कैसे दें या कुछ नौसिखिया होते हैं जो दूसरों की बातों में आकर Cyber Crime को अंजाम देते हैं।
  • हम अपने दैनिक जीवन में अलग अलग तरह के Cyber Crime का सामना करते हैं, आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं की अखिकार Cyber Crime किन किन प्रकार के होते हैं।

Types Of Cyber Crime

Cyber Crime

Credit: Google

1. Social engineering attack

Cyber Crime

Credit: Google

  • Types Of Cyber Crime में एक सोशल इंजीनियरिंग हमले में, एक हमलावर किसी Organisations या उसके कंप्यूटर सिस्टम के बारे में जानकारी प्राप्त करने या समझौता करने के लिए मानवीय संपर्क (सामाजिक कौशल) का उपयोग करता है। एक हमलावर भद्दा और सम्मानित लग सकता है,
  • संभवत (Possibly) एक नया कर्मचारी, मरम्मत करने वाला व्यक्ति, या Expert होने का दावा करता है और यहां तक कि उस पहचान को सच करने के लिए प्रमाण-पत्र भी प्रदान करता है। हालाँकि, प्रश्न पूछकर, वह किसी oraganisation के नेटवर्क में घुसपैठ करने के लिए पर्याप्त जानकारी एकत्र करने में सक्षम हो सकता है।

2. स्पैमिंग (Spamming)

Cyber Crime

Credit: Google

  • इस तरह के Crime में यूजर को कई तरह के ईमेल आ सकते हैं, जिसमें इसे ईमेल शामिल होते हैं जो सिर्फ आपके सिस्टम को नुकसान पहुँचने के लिए आए हैं जिस कारण से आपके कंप्युटर में वायरस enter कर जाता है और आपका PC खराब हो जाता है।

3. फिशिंग Phishing attack

Cyber Crime

Credit: Google

  • Phishing अटैक में यूजर को बहुत सारे मेल भेजे जाते हैं जिसकी वजह से वह बेवकूफ बन जाता है और फ्रॉड द्वारा उसकी पर्सनल इनफार्मेशन को चुरा लिया जाता है।
  • इस तरह के Cyber Crime में ऑफर, लोटरी जैसे कई तरह के मेसेज और मेल जाते हैं, ताकि लालच में आकर यूजर अपनी बैंक डिटेल्स, एड्रैस और दूसरी तरह की कई डिजिटल इनफार्मेशन मांगकर आप से चीज़े सबमिट करवा लेता है।

4. महिलाओं और बच्चों के खिलाफ Cyber Crime

Cyber Crime

Credit: Google

आज के समय में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ Cyber Crime एक गंभीर और प्रमुख मुद्दा बनता जा रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं साइबर क्राइम का शिकार हो रही हैं। हाल के एक अध्ययन के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाएं अपने संबंधों को अच्छा बनाने के लिए इंटरनेट का अधिक उपयोग कर रहीं है। 18-24 वर्ष की लड़कियां, Cyber Crime के गंभीर प्रकार के harrasment का अनुभव करती हैं।

5. हैकिंग (Hacking)

Cyber Crime

Credit: Google

    • हैकिंग करना आज कल बहुत आम हो गया है, हैकर restricted area में घुसकर दूसरों के कंप्युटर सिस्टम को उनकी मर्जी के बिना access करके उनके पर्सनल इनफार्मेशन को चोरी कर लेते हैं।
    • अगर आपके कंप्युटर से आपके सामने आपका डट कॉपी करता है तो चोरी नहीं कह लाएगी लेकिन अगर कोई आपके कंप्युटर से ऑनलाइन चोरी करता है तो वह हैकिंग है, जो Cyber Crime का हिस्सा है। आज कल राजस्‍थान में हुए NEET Exam Fraud में अब तक लगभग 10 लोगों को गिरफ्तार किया
  • Hackers दूसरों के सिस्टम को एक्सेस करने के लिए virus script, phising mail या malicious software जैसी online चीजों का इस्तेमाल करते हैं, यह काम बिल्कुल शांत तरीके और चालकी से किया है जाता है जिसके बारे में कंप्युटर के मालिक को भी पता नहीं चलता।

Cyber Crime से कैसे बचें

Cyber Crime

Credit: Google

अपना Password शेयर ना करें

  • यह एक बहुत ज्यादा ध्यान रखने वाली बात है जिसका हमेशा पालन करना चाहिए कि आपको अपना पासवर्ड किसी के साथ साझा नहीं करना हैं।

अपने सारे devices को अपडेट रखें

  • आप हमेशा यह ध्यान रखें कि आपका डिवाइस हमेशा updated रहे, क्योंकि यह आपको किसी भी virus और malware से दूर रखता है। आपको आपके कंप्युटर की security को भी अपडेट रखना है ताकि किसी भी तरह का वायरस अगर आपके सिस्टम या डिवाइस में इंटर कर रहा है तो आपको उसका अलर्ट मिल जाए।

अपने Device में Anti-virus software जरूरी रखे

  • आपके डिवाइस में Anti-virus software होना बहुत ही जरूरी हो गया है। अपने डिवाइस को Anti-virus software से सुरक्षित करें ताकि आप किसी भी तरह के Cyber Crime का शिकार णा हो पाए।

 सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग करें

  • Types Of Cyber Crime में आप अपने अंदर इस बात का ध्यान रखे कि आप अपने किसी भी Bank Account, जैसे खाता संख्या, डेबिट और क्रेडिट कार्ड पिन को अपने मोबाइल हैंडसेट पर कभी भी स्टोर करके ना रखें। यदि आप बैंकिंग ऐप का उपयोग करते हैं तो ऐप डाउनलोड करते समय सावधान रहें क्योंकि वे मैलवेयर ला सकते हैं।
  • Types Of Cyber Crime सुरक्षित लॉगिन के लिए कभी भी अपने मोबाइल हैंडसेट पर अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड स्टोर न करें। अपने हैकिंग से बचने के लिए हमेशा ब्राउज़र के बजाय बैंकिंग ऐप का उपयोग करना पसंद करें। इंटरनेट बैंकिंग के लिए पासवर्ड को याद कर लें या अपने पास कहीं लिखकर भी रख सकते हैं जिसका पता सिर्फ आपके पास हो।

 जितना हो सके सिर्फ उतनी ही जानकारी शेयर करें

  • सोशल मीडिया साइट्स ब्राउज़ करने वाले बहुत से भयावह पात्र हैं जो पहले से न सोचा महिलाओं के साथ दोस्ती शुरू करते हैं। अपने ठिकाने और जीवन शैली के बारे में विवरण पोस्ट करने में सावधान रहें। स्टॉकर एक साधारण फोटोग्राफ या स्टेटस अपडेट के साथ आप तक पहुंचने के तरीके खोज सकते हैं।
  • अपने कैमरे में geo tagging disable करें। आवश्यकता पड़ने पर ही इसे enable करें। कोई भी उपकरण किसी भी समय आपके सटीक स्थान को उजागर करने का जोखिम रखता है। Cyber crime के साथ ही हम बता दे की आज कल Google में सर्च करना भी खतरनाक है।

अपने Webcam को इंटरनेट से connected ना छोड़े

  • यहां ऐसे बहुत सारे ऐप हैं जो आपके कैमरे को चालू करने में सक्षम हैं और आपकी जानकारी के बिना आपकी गतिविधियों को चुपके से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • एहतियात के तौर पर कैमरे की अनुमति को निष्क्रिय (Disconnected) कर दें और उपयोग में न होने पर अपने कैमरे के लेंस को बंद या ढक कर रखें।
  • Crypto Fraud के खुलासे में सामने आया कि Crypto Fraud FTX अधिकारियों ने अपने दिवालियापन की निगरानी करते हुए लेनदारों को चुकाने में मदद करने के लिए $5 बिलियन से अधिक नकद और अन्य तरल संपत्ति बरामद की है।

धोकाधड़ी के केस ज्यादा 

Cyber Crime

Credit: Google

  • आंकड़ों के अनुसार Cyber crime में ज्यादातर केस धोखाधड़ी के (करीब 32,230 मामले) देखने को मिलते हैं। यानी की साइबर क्राइम के कुल मामलों में 60.8 प्रतिशत मामले धोखाधड़ी के सामने आ रहे हैं।
  • वहीं 8.6 प्रतिशत मामलों में यौन शोषण और 5.4 प्रतिशत मामलों में जबरदस्ती वसूली वाले अपराध देखने को मिले हैं। साथ ही एनआरसीबी के अनुसार साइबर आतंकवाद के भी 15 मामले दर्ज किए गए हैं।
  • सरकार की नई जानकारी में कहा गया है कि 2020 की तुलना में साल 2021 में साइबर क्राइम ज्यादा हुए हैं। यह  जानकारी एनआरसीबी नामक एक समूह से आती है, और उनका कहना है कि देश में प्रत्येक 100,000 लोगों के लिए लगभग 3.9 Cyber crime की घटनाएं होती हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई है।

भारत में कुछ हिस्सों में Cyber crime के ममले अधिक है। तेलंगाना में सबसे अधिक 10,303 Cyber crime के मामले देखने को मिलते है। जबकि उत्तर प्रदेश में 8,829 मामले, कर्नाटक में 8,136 मामले, महाराष्ट्र में 5,562 मामले और असम में 4,846 मामले हैं।

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp