वड़ा पाव – महाराष्ट्र के लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला ये सबसे फेमस स्ट्रीट फूड में से एक है।

Image credit: Google

काठी रोल – कोलकाता के सबसे फेमस स्ट्रीट फूड में से एक है काठी रोल।

Image credit: Google

 पोहा – इंदौर में लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं। इंदौर के इस स्ट्रीट फूड का लुत्फ जरूर उठाएं।

Image credit: Google

 छोले भटूरे – दिल्ली में वैसे तो खाने के लिए काफी सारी चीजें हैं, लेकिन बात जब स्ट्रीट फूड की आती है, तो दिल्ली के छोले भटूरों का नाम ही याद आता है ।

Image credit: Google

लिट्टी चोका – बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का सबसे फेमस खाना है।

Image credit: Google

इडली सांबर – चेन्नई में, आप इडली-सांभर बेचने वाले कई स्टालों को देख सकते हैं।

Image credit: Google

कचौरी – जयपुर की कचौरी हर जगह पर फेमस हैं। कचौरी खाने के शौकीनों को ये खूब पसंद आएगी।

Image credit: Google

अक्की रोटी – हेल्दी और स्पाइसी इंडियन ब्रेड राइस फ्लोर से बनाई जाने वाली ये रोटी बैंगलोर में खूब फेमस है।

Image credit: Google

 टिक्की छोले – लखनऊ की चाट का स्वाद आपको चखना चाहिए। यहां पर छोले टिक्की का स्वाद जरूर चखें।

Image credit: Google

दाबेली – गुजरात के कच्छ से उत्पन्न हुई और मुंबई, पुणे के अलावा भारत के अन्य शहरों में फेमस हुई।

Image credit: Google