Nawazuddin Siddiqui
और उनकी पत्नी
Aalia Siddiqui
के बीच लड़ाई चल रही है।
image credit: Google
Aalia के पहले नाम
अंजना किशोर पांडेय
था।
image credit: Google
रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि
आलिया को खाना नहीं दिया है
और उसे बाथरूम का इस्तेमाल नहीं करने दिया है।
image credit: Google
पुलिस ने आलिया की मदद करने के लिए कुछ नहीं किया है
और उनके साथ गलत व्यवहार भी किया गया है।
image credit: Google
Nawazuddin Siddiqui का परिवार
आलिया को घर से निकालने की कोशिश कर रहा है।
image credit: Google
रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि
आलिया के आसपास पुरुष बॉडीगार्ड तैनात किए गए हैं
और CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
image credit: Google
Nawazuddin Siddiqui की
मां आलिया से परेशान हैं |
image credit: Google
रिजवान के मुवक्किल इन दिनों
एक हॉल में रह रही है।
image credit: Google
Nawazuddin Siddiqui ने पुलिस से
आलिया के खिलाफ आपराधिक शिकायत
दर्ज की है।
image credit: Google
Read More
रिजवान का कहना है कि आलिया को परेशान किया जा रहा था और
पुलिस ने उसकी मदद नहीं की है।
image credit: Google
Read More