कार्तिक आर्यन  की फिल्म 'Shehzada'  इस शुक्रवार को  रिलीज होने वाली है।

 Shehzada को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने बनाया है।

फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन एडवांस बुकिंग फिलहाल थोड़ी धीमी है।

Shehzada ने म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स को साथ 10-10 करोड़ रुपये में बेचा।

इसके OTT राइट्स कथित तौर पर Netflix को 40 करोड़ में बेचे गए हैं।

 विदेशी राइट्स की कीमत 5 करोड़ बताई गई है।

Shehzada का बजट 85 करोड़ है, जिसमें 65 करोड़ की प्रॉडक्शन कॉस्ट और 20 करोड़ की पब्लिसिटी/एडवरटाइजिंग कॉस्ट शामिल है।

Shehzada फिल्म के बजट का 76% पहले ही वसूला जा चुका है।

 कार्तिक आर्यन इस फिल्म के जरिए पहली बार एक्शन करते नजर आएंगे।

 कार्तिक की भूल भुलैया 2 ने सिनेमाघरों में दमदार कमाई के साथ 185 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।