वेब सीरीज Farzi भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है।

image credit: Google

 एक मीडिया कंपनी द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है।

image credit: Google

Farzi को OTT प्लैटफॉर्म Amazon Prime पर 9 फरवरी को रिलीज किया गया था।

image credit: Google

 सीरीज को 3.7 करोड़ से ज्यादा व्यूअरशिप मिली है।

image credit: Google

 शाहिद कपूर बेहद खुश हैं अपनी ये खुशी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी जाहिर की है। 

image credit: Google

 शाहिद कपूर ने Farzi की इस सक्सेस के लिए अपने सभी चाहने वालों और सीरीज से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद कहा है।

image credit: Google

 शाहिद के अलावा इस सीरीज में विजय सेतुपति, राशी खन्ना, के.के मेनन, भुवन अरोड़ा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर जैसे नाम शामिल हैं। 

image credit: Google

सीरीज की कहानी एक आर्टिस्‍ट सनी के बारे में है।

image credit: Google