Samsung ने Samsung Galaxy A14 4G को मलेशिया में पेश किया है।

image credit: Google

बीते महीने पहले कंपनी ने Galaxy A14 5G को कई अन्य बाजारों में उतारा था।

image credit: Google

 US में इसका Dimensity 700 वेरिएंट और अन्य बाजारों में Exynos 1330 वेरिएंट पेश किया गया था।

image credit: Google

Galaxy A14 4G में 6.6 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

image credit: Google

फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

image credit: Google

फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

image credit: Google

फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5 काम कराता है।

image credit: Google

कंपनी ने A14 में 15 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

image credit: Google

फोन की लंबाई 167.7mm, चौड़ाई 78mm, मोटाई 9.1mm और वजन 201 ग्राम है।

image credit: Google

फोन ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और डार्क रेड जैसे चार कलर ऑप्शन में आएगा।

image credit: Google