Realme ने Realme 10T 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है।

image credit: Google

स्मार्टफोन Realme 9i 5G के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर आया है।

image credit: Google

फ़ोन के 4/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत THB 6,999 (लगभग 16,818 रुपये)

image credit: Google

 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत THB 8,999 (लगभग 21,624 रुपये) है।

image credit: Google

 या फोन इलेक्ट्रिक ब्लैक और डेश ब्लू ऑप्शन में आता है।

image credit: Google

 Realme 10T 5G में 6.6 इंच की IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दी गई है।

image credit: Google

 फोन में 50MP का मेन कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है।

image credit: Google

सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

image credit: Google

 Realme 10T 5G की लंबाई 164.4mm, चौड़ाई 75.1mm, मोटाई 8.1mm और वजन 187 ग्राम है। 

image credit: Google

यह स्मार्टफोन Dimensity 810 SoC के साथ आता है।

image credit: Google